दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 19 मार्च। भिलाई के सुपेला मार्केट की दुकान में एक अनोखी चोरी हुई है। यहां आकाशगंगा मार्केट में शादी कार्ड की दुकान से नगदी व आई फोन चोरी हुआ है। घटना में चौंकाने वाली बात है कि चोरों ने दुकान का न तो ताला तोड़ा और न कहीं से सेंधमारी। इसके बाद भी चोर चोरी करके चला गया और उसका चेहरा भी सीसीटीवी में रिकार्ड नहीं हुआ।
सुपेला पुलिस के मुताबिक आकाश गंगा मार्केट सुपेला में मेहुल कार्ड नाम से दुकान है। दुकान के संचालक सचिन सेजपाल ने सुपेला थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। सचिन ने बताया कि वो हमेशा की तरह शनिवार रात दुकान बंद करके घर गया था। सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तो दुकान का ताला लगा था। उसने अपनी चाबी से दुकान का ताला खोला और जैसे ही शटर उठाया वो चौंक गया। दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। छ: हजार रुपए और एक आई फोन गायब था। पुलिस इस चोरी को लेकर काफी अचंभित है।
पुलिस का कहना है कि दुकान न तो शटर टूटा, न ताला टूटा तो फिर चोरी कैसे हो गई? पुलिस आरोपी को पकडऩे के लिए जांच में जुट गई है। पुलिस की माने तो चोर दुकान से जुड़ा हुआ ही शख्स है, उसे दुकान के बारे में सारी चीजों की जानकारी थी। उसने चोरी करने से पहले दुकान की बिजली सप्लाई काट दी और सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए। इसके बाद उसने चाबी से शटर में लगा ताला खोला और अंदर जाकर नगदी व मोबाइल चोरी कर फिर से ताला लगाकर वहां से चला गया। सुपेला पुलिस इस चोरी को लेकर हैरान भी है।
थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने कहा कि दुकान का न तो ताला टूटा, न शटर टूटा, इसके बाद भी चोरी होना चौकाने वाली बात है, कोई रात में दुकान बंद करके अपना आई फोन क्यों छोडक़र जाएगा, यह भी विचारणीय है। मामले की जांच की जा रही है। अगर चोरी हुई है तो ये किसी नौकर या पहचान वाले ने किया है। किसी ने नकली चाबी बनाई और उसके जरिए ताला खोलकर चोरी करके चला गया।