कोण्डागांव

विस उपाध्यक्ष के गृहग्राम में 107 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
19-Mar-2023 8:52 PM
विस उपाध्यक्ष के गृहग्राम में 107 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

संतराम ने दिया आशीर्वाद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल/विश्रामपुरी , 19 मार्च।
छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष व केशकाल विधायक संतराम नेताम के गृहग्राम पलना में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 107 नवविवाहित जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।  इस मौके पर विधायक संतराम नेताम कार्यक्रम में शामिल होकर सभी नवविवाहित दंपतियों को अपना आशीर्वाद दिया। 

इस दौरान विधायक संतराम नेताम ने कहा कि विधानसभा स्तरीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अंतर्गत दो दिनों में 208 जोड़ों का विवाह हुआ है। सभी का विवाह पारंपरिक रीति रिवाज की अनुसार संपन्न हुआ।  प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब परिवारों के हित अनेक फैसले लिए हैं। जिसके तहत उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में प्रत्येक जोड़े को मिलने वाली राशि 25 हजार से बड़ा कर 50 हजार कर दिया गया है। जिससे गरीब परिवार को काफी लाभ होगा। इस फैसले से प्रदेशवासियों में हर्ष का व्ययप्त है। साथ ही विधायक ने समस्त नवविवाहित जोड़ों को बधाई देते उज्जवल और खुशहाल की कामना की। 

  इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्यामा साहू, सरपंच गौरी ध्रुव, वरिष्ठ कांग्रेसी दानिराम मरकाम, बंशीलाल साहू, श्रीराम निषाद, बंशी मंडावी, लतेल तिवारी, ज्ञानदास कोर्राम, कमलेश ठाकुर, साजिद आडवाणी, मनोज तिवारी, मोतीलाल पटेल, एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, तहसीलदार सुशील भोई, नायाब तहसीलदार शान्तनु राताम, जिला कार्यक्रम अधिकारी ए.के. विश्वाल, महिला बाल विकास अधिकारी एच.आर. राणा, परियोजना अधिकारी दीपेश बघेल,सी.के. ठाकुर, सौरभ तिवारी पर्यवेक्षण अधिकारी बाल संरक्षण विभाग समेत समस्त पर्वेक्षक केशकाल, बडेराजपुर, फरसगांव और बड़ेडोंगर व ग्रामीणजन मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news