कोण्डागांव
गाज से दो नाबालिग बच्चियों की मौत
19-Mar-2023 9:02 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 19 मार्च। कोंडागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलपुटी में शनिवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गई।
जिले में शनिवार दोपहर से बारिश हो रही थी। इसी बीच चिलपुटी की दो बच्चियां मोनिका नाग पिता देवीसिंह नाग उम्र 10 वर्ष तथा राधा मरकाम पिता सोमनाथ मरकाम उम्र 10 वर्ष अपने गांव में इमली बीनने गई हुई थी। इसी दौरान अचानक तेज बारिश तथा बिजली चमकने के चलते वे दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में गईं।
इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों द्वारा 108 की सहायता से दोनों बच्चियों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा बच्चियों की मौत होने की पुष्टि की गई। मामले की जानकारी कोंडागांव पुलिस को दी गई।