दन्तेवाड़ा

खुले आसमान के नीचे करना पड़ रहा बसों का इंतजार
बचेली, 19 मार्च। यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दर्जनों बसें यहां से आवागमन होती हैं और बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। यात्री प्रतीक्षालय नहीं होने कारण सवारियों को बसों का इंतजार खुले आसमान के नीचे खड़े होकर करना पड़ता है. सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे-छोटे बच्चों को होती है।
पूर्व में नगर पालिका के द्वारा आम जनता की सुविधा को देखते हुए यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया था, लेकिन गौरव पथ का निर्माण कार्य के समय लोक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सडक़ के सभी यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ दिया गया। जैसे तैसे करके गौरव पथ का निर्माण तो हो गया लेकिन यात्री प्रतिक्षालय अब तक नहीं बनाया गया, जिसका खामियाजा यात्री परेशान होकर भुगत रहें।
इस समस्या को लेकर के नगर के लोगों के द्वारा सरकार, जिला प्रशासन विभाग को सूचित करते उनसे यात्री प्रतिक्षालय बनवाने की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन अब तक नहीं बन पाया है।
लोगों की मांग है कि बचेली नगर के मुख्य मार्ग पर पूर्व की भांति पालिका कार्यालय के सामने वाली सडक़ के पास, हनुमान मंदिर चौक, सी डब्ल्यू एस कॉलोनी जाने वाली मार्ग पर एवं बीएसएनएल कार्यालय के पास इन 4 जगहों पर यात्री प्रतिक्षालय बनवाया जाए ताकि परेशानी न हो।