बीजापुर

स्मार्ट टीवी का कमाल, बच्चे बेधडक़ गा रहे बन्दर मामा और हाथी राजा के गीत
19-Mar-2023 9:08 PM
स्मार्ट टीवी का कमाल, बच्चे बेधडक़ गा रहे बन्दर मामा और हाथी राजा के गीत

गांधी फेलोशिप के माध्यम से बच्चों में बढऩे लगा सीखने का स्तर                        

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 19 मार्च।
जिले में शिक्षा के विकास को लेकर चल रहे नवाचार में स्मार्ट टीवी की भूमिका असरदार साबित हो रही है। यहां कलेक्टर के मार्गदर्शन में गांधी फेलो की टीम स्मार्ट टीवी के जरिये मनोरंजक और मूलभूत शिक्षा से बच्चों को जोडक़र बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने में प्रभावी भूमिका अदा कर रही है । स्मार्ट टीवी ने जिले के प्राइमरी स्कूलों की कई तरह की समस्याओं को एक साथ दूर कर मूलभूत शिक्षा को प्रभावशील बनाने के लक्ष्य में उपयोगी साबित हो रही है ।                

जिले में सैकड़ों स्कूल एकल शिक्षकीय हैं, जहाँ एक साथ पांच कक्षाओं का संचालन सम्भव नही होने से शिक्षा गुणवत्ता प्रभावित होती रही है । मनोरंजक शिक्षा नही मिलने और नियमित कक्षाओं के अभाव में बच्चों की पढ़ाई में बाधाएं बड़ी समस्या रही है । इन समस्याओं को दूर करने कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने कक्षाओं को नियमित और बच्चों को मनोरंजक शिक्षा देने स्मार्ट टीवी देने की योजना को साकार किया और जिले के पुन: संचालित स्कूल सहित 49 स्कूलों को चयनित कर सेट टॉप बॉक्स, पेन ड्राइव के साथ स्मार्ट टीवी लगाने को अमली जामा पहनाया । 

नवाचार को सफल बनाने की कवायद गांधी फेलो के माध्यम से की गई, जिसके बेहतर नतीजे अब गांव के सरकारी स्कूलों में नजऱ आने लगे हैं। गांधी फेलो ने पहले चरण में इन स्कूलों के शिक्षकों को स्मार्ट टीवी के जरिये शिक्षा व्यवस्था और कक्षा संचालन को मजबूत बनाने के लिए ट्रेनिंग दिया और खुद गांव में जाकर नियमित मॉनिटरिंग कर नवाचार को प्रभावी बनाने में महती भूमिका निभाई ।  गांव के बच्चे अब आसानी से बंदर मामा और हाथी राजा के गीत उत्साह से सुनते और सुनाते हैं साथ ही अक्षर ज्ञान अंक ज्ञान कहानी कविताएं को देखकर सुनकर दोहराते हैं । मनोरंजक शिक्षा के माहौल में बच्चों की कक्षाएं नियमित होने से बच्चों की उपस्थिति भी  नियमित हुई है जिससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का मार्ग आसानी से प्रशस्त हो रहा है ।                            

शिक्षा में बदलाव लाने में गांधी फेलोशिप   महत्वपूर्ण                    
आकांक्षी जिला सहयोग कार्यक्रम के प्रोग्राम लीडर मांशु शुक्ला का कहना हैं कि गांधी फेलो की टीम लगातार ग्रामीण इलाकों में शिक्षा गुणवत्ता विकसित करने में काम कर रही है । युवाओं में क्षमता बढ़ाने व सामाजिक बदलाव लाने के लिए गांधी फेलो बुनियादी शिक्षा विकसित करने की मुहिम में जुटी हुई है जिसके सकारात्मक परिणाम अब दिखने लगे हैं ।                          

बच्चों में रुचि बढ़ाने और समझ विकसित करने स्मार्ट टीवी उपयोगी       
कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा का कहना है कि शिक्षा में तमाम तरह की समस्याओं के बीच समाधान भी जरूरी है । गांधी फेलोशिप के माध्यम से शिक्षा की मूलभूत दक्षताओं को विकसित करने में स्मार्ट टीवी का उपयोग बेहतर परिणाम दे रहा है । बच्चो में सीखने की गति में तेजी आने के अलावा अन्य गतिविधियों को सीखने में आसानी हो रही है । फिलहॉल 50 स्थानों पर इसकी शुरुआत की गई है जिसे चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news