राजनांदगांव

राजनांदगांव, 20 मार्च। किसानों को गन्ने की खेती से जोडऩे के लिए जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान द्वारा शुरू की गई मुहिम में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में किसानों को कबीरधाम जिले का दौरा कराने के बाद अब बैठक लेकर गन्ने की खेती का महत्व के साथ फायदा बताया जा रहा है। सप्ताह में दो से तीन दिन अलग-अलग गांव के किसानों की बैठक आयोजित की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि फसल परिवर्तन के तहत किसानों को धान के अलावा अन्य फसल से जोडऩे के लिए लगातार प्रयास जारी है। प्रदेश सरकार भी किसानों से अपील कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बीते दिनों भेंट-मुलाकात के दौरान किसानों से यह अपील की थी। इसके बाद से ही जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने भी इस पहल को लेकर अपनी मुहिम शुरू कर दी है। किसानों को धान के अलावा सबसे बेहतर विकल्प देने की कोशिश में गन्ने की फसल को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
यह किसान हुए शामिल
नवाज खान के फार्म हाउस में आयोजित की गई इस बैठक में आसपास से करीब 60 किसान पहुंचे थे। इन किसानों में नरेंद्र वर्मा, रामदास, सुजीत ठाकुर, लीलाधर वर्मा, देवकांत यदु, वेदराम साहू, भीखम सिन्हा, मदन सिन्हा, मदन पटेल, मिथिलेश सिंह ठाकुर, दशरथ साहू, दशरथ ठाकुर, गिरधारी श्रीवास, त्रिलोचन हिरवानी, कुंजल कवर, गिरधारी साहू, उत्तम सिंह, योधन साहू, पंचराम नागवंशी, कार्तिक नंदेश्वर, रामजी देवांगन शामिल थे।
फायदे का सौदा गन्ना खेती
जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने बताया कि धान की फसल से बेहतर विकल्प गन्ना को किसान बना सकते है। गन्ने की खेती करने वाले किसानों को प्रति एकड़ एक लाख रुपए का फायदा हो सकता है। इसके अलावा एक बार बोने के बाद तीन फसल काटने की सहुलियत गन्ने की खेती में मिलती है। यही कारण है कि किसानों को इस खेती से जोडऩे के लिए मुहिम चलाई जा रही है।