राजनांदगांव

पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। धनगांव रेल्वे क्रॉसिंग के पास करीब 4 दिन पहले खून से लथपथ हालत में मिली एक युवती की शव की अब तक शिनाख्ती नहीं हो पाई है।
बांकल रेल्वे स्टेशन से करीब डेढ़ किमी पहले रेल्वे क्रॉसिंग में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने की खबर के बाद लालबाग पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे थे। युवती के सिर पिछले हिस्से और हाथ-पैर में चोट के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस ने हत्या की आशंका के आधार पर जांच शुरू की। वहीं ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका पर भी पुलिस जांच कर रही है। युवती की पहचान के लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि युवती ने संभवत: ट्रेन से कूदकर जान दी है। वहीं घटनास्थल की परिस्थितियों के आधार पर हत्या की आशंका जताते पुलिस अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।
इस संबंध में एएसपी लखन पटले और सीएसपी अमित पटेल ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि युवती की शिनाख्ती की कोशिशें जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की वजह स्पष्ट होगी। बताया जा रहा है कि मरच्युरी में युवती के शव को तीन दिनों तक सुरक्षित रखा गया था। रविवार को पोस्टमार्टम किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की जांच को गति देने में मददगार साबित होगी। पुलिस को चिकित्सकों की राय के आधार पर मौत के कारण की स्पष्ट जानकारी मिलेगी। धनगांव रेल्वे क्रॉसिंग में पुलिस को युवती का शव खून से लथपथ हालत में मिला था। घटनास्थल में मिले साक्ष्यों के आधार पर भी पुलिस अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच कर रही है।