बलौदा बाजार

कांसादान के लिए प्रदेशव्यापी बूढ़ादेव यात्रा का दूसरा चरण
20-Mar-2023 2:59 PM
कांसादान के लिए प्रदेशव्यापी  बूढ़ादेव यात्रा का दूसरा चरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 20 मार्च।
राजधानी रायपुर के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब के बीच सबसे बड़े बूढ़ादेव प्रतिमा के निर्माण व स्थापना के पूरे प्रदेश में गांव- गांव आम लोगों से कांसादान हेतु बूढ़ादेव-यात्रा का दूसरा चरण 25 फरवरी से आरंभ किया गया है। 

पहले चरण के यात्रा में गांव-गांव से पवित्र मिट्टी का संग्रहण कर गत वर्ष 18 अप्रैल को बूढ़ातालाब  के बीच चबूतरे का निर्माण किया जा चुका है। इस चबूतरे के उपर ही बूढ़ादेव की प्रतिमा को स्थापित किया जाएगा।

सर्वआदिवासी समाज छत्तीसगढ़ व छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना ने बूढ़़ादेव प्रतिमा को कांसे से बनाने का निर्णय लिया है। प्रतिमा की न्यूनतम ऊंचाई 51 फीट होगी। प्रतिमा निर्माण के लिए आवश्यक कांसा आम लोगों से दान के रूप मे मांगा जा रहा है। प्रत्येक परिवार से कांसादान की अपील की जा रही है , जिसके संग्रहण के लिये छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना द्वारा बूढ़ादेव रथ के माध्यम से दूसरे चरण की यात्रा पूरे प्रदेश में की जा रही है।

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना के जिला संगठन हर एक जिले में इस यात्रा को लेकर विभिन्न ब्लॉक व गांव-गांव जाकर कर रही है । जिलेवार आवश्यकता अनुसार रथों का निर्माण किया गया है। साथ ही एक-एक रथ पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों के लिए निकाली गई है, जिसका संचालन प्रदेश पदाधिकारी कर रहे हंै। पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे कांसादान अभियान का समापन 8 अप्रैल शनिवार को बूढ़ातालाब में होगा । जहां दान में मिले समस्त कांसा बर्तनों को बूढ़ादेव चबूतरे प र चढ़ाकर पूजा विधान पश्चात मूर्तिकार को सौंप दिया जाएगा व बड़ी सभा का आयोजन किया जा रहा है ।

छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार भाटापारा में बूढ़ादेव रथ कसडोल ब्लाक से अब सिमगा ब्लाक के ग्रामों में यात्रा पर है । गत 14 मार्च को माचाभाट से शुरुआत कर अब तक बुचीपार, दावनबोड, मोहभट्टा, लावर,मनोहरा, मोटियारीडीह, ढाबाडीह, कोलिहा, दरचुरा, देवरीडीह, झीरिया, कामता, केसदा, डोगरिया आदि 30 ग्रामों की यात्रा पूरा कर लिया गया है। 20 मार्च से भाटापारा ब्लॉक में यात्रा का शुरुआत किया जा रहा है।

गांव-गांव में बुढ़ादेव यात्रा को आम लोगो का भरपूर समर्थन मिल रहा है। लोग भारी उत्साह व श्रध्दा भाव से अपने घरो से नये पुराने बर्तनो का दान कर रहे हैं। ग्रामीण महिलाए बड़ी संख्या दान के लिये देर रात तक इंतजार करते दिखाई दे रहे है। छत्तीसगढिय़ा क्रान्ति सेना जिला-बलौदाबाजार के संयोजक सुरेन्द्र यदु, जिलाध्यक्ष गोपाल वर्मा , जिला उपाध्यक्ष सतीष नेताम सिमगा ब्लाक अध्यक्ष सनत यदु संयोजक सुरेश साहू, जितेंद्र वर्मा, भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष देव प्रसाद वर्मा, तोरण साहू, व अन्य सेनानी लगातार पूरे यात्रा में साथ चल रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news