धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 20 मार्च। पैरावट जलाने की बात को लेकर गांव के चरवाहा खिलेश्वर यादव की पीट-पीटकर हत्या करने वाले भाजपा नेता सरपंच पोषण उर्फ रिंकू सेन समेत उसके 11 साथियों को रविवार को न्यायालय में किया गया। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार बीते 17 मार्च को सुबह खेत में रखा पैरावट को किसी ने जला दिया। इस पर दोपहर 12.30 बजे गांव के भाजपा नेता व सरपंच पोषण उर्फ रिंकू सेन अपने साथियों तारेन्द्र यादव, रविन्द्र यादव, सुभाष कुमार यादव, कामता यादव, विनोद कुमार यादव, हर्ष कुमार यादव, हीरामन यादव, एमन कुमार नागवंशी, ज्ञानदास साहू, त्रिलोचन ध्रुव ने चरवाहा खिलेश्वर यादव पिता विष्णु के पास पहुंच गया और खेत में पैरावट जलाने की बात कहकर उससे विवाद करने लगा। यह विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि सबने ने मिलकर खिलेश्वर को जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ-मुक्के और डंडे से पिटाई की। इससे चरवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसे रायपुर रिफर किया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल डीएसपी केके वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी गगन वाजपेयी की टीम को गांव भेजा और प्रार्थी भुनेश्वर यादव, गवाह भीम साहू, कोटवार रविशंकर नागरची एवं विष्णु यादव से बारीकी से पूछताछ की।
सरपंच समेत 11 युवकों को भेजा जेल
अर्जुनी पुलिस के मुताबिक सरसोपुरी सरपंच पोषण उर्फ रिंकू (27) पिता खूबलाल सेन, तारेन्द्र उर्फ गोलू (28) पिता सियाराम यादव, रवीन्द्र उर्फ रवि (24) पिता लालजी यादव, हीरामण (29) पिता स्वर्गीय भुखन लाल यादव, सुभाष (24) पिता रामकुमार यादव, कामता (27) पिता स्वर्गीय भूखन यादव, विनोद (21) पिता मोहित राम यादव, हर्ष कुमार उर्फ पिन्टू (20) पिता राधेश्याम ध्रुव, एमन नागवंशी (21) पिता युवराज नागवंशी, ज्ञानदास उर्फ ज्ञानू (25) पिता मानदास साहू व त्रिलोचन उर्फ रजउराम ध्रुव (27) सभी सरसोंपुरी को हत्या के आरोप में हिरासत में लिया।
पूछताछ के बाद सभी ने मारपीट करना स्वीकारा। इसके बाद पुलिस ने धारा 302, 147, 148, 149 के तहत जेल भेजा गया।