बेमेतरा

हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति है हिन्दू-अवधेशानंद गिरी
20-Mar-2023 3:39 PM
हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति है हिन्दू-अवधेशानंद गिरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मार्च।
प्रदेश के चारों दिशाओं से निकली हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा का राजधानी रायपुर के रावण भाटा मैदान में आज समापन हुआ।
समापन के अवसर पर बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता योगेश तिवारी सैकड़ों सनातनियो के साथ शामिल हुए । किसान नेता की ओर से समापन पर प्रदेशभर से आने वाले हजारों सनातनियो के लिए प्रसादी की व्यवस्था की गई है।

विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्मसभा में महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जूना अखाड़ा प्रमुख, जितेंद्रनंद सरस्वती महामंत्री काशी अखिल भारतीय संत समिति, शदाणी दरबार के संत युधिष्ठिर लाल, साध्वी प्राची, बालयोगेश्वर उमेश नाथ, पुष्पेंद्र पूरी, राजीव लोचन दास, स्वामी परमानंद स्वामी, प्रेम स्वरूपानंद, महामंडलेश्वर स्वामी सर्वेश्वर दास, राधेश्याम दास, आचार्य राकेश, रामानंद सरस्वती, सीताराम दास, लक्ष्य राम, साध्वी संतोषी भारती समेत देश भर से आए सैकड़ों संत शामिल हुए ।

हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं
धर्म सभा में उपस्थित सनातनियो को संबोधित करते हुए जूना अखाड़ा प्रमुख स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि जापान के लोग जापानी, लेबनान के लिए लेबनानी, यूरोप के यूरोपियन, अमेरिका में अमेरिकन तो फिर हिंदुस्तान में रहने वाला वह हर व्यक्ति हिंदू है । उन्होंने कहा कि लाखों लाख साल पहले हम हिंदू थे, हिंदू हैं और हिंदू रहेंगे। हिंदू पूरे विश्व को कुटुंब मानते हैं । किसी को दुख देना नहीं जानते। छत्तीसगढिय़ा सबले बढिय़ा यहां बड़े ही भोले और नैसर्गिक प्राणी है। यहां का रायपुर अद्भुत दिखाई पड़ता हैं। हनुमान चालीसा सप्ताह में एक दिन अवश्य करें हर दिन मंदिर जाएं। जिस दिन हिंदू कट्टर हो गया, पूरी धरती पर शांति और समाधान के मार्ग खुल जाएंगे। इस धरती पर हिंसा नहीं रहेगी। संत यात्रा जागरण की यात्रा है।

किसान नेता के साथ सैकड़ों सनातनी यात्रा के समापन पर हुए शामिल
यात्रा के समापन पर किसान नेता योगेश तिवारी के साथ सुभऊ साहू, गोविंद साहू, गिरिश गबेल, संतोष साहू, पियूष शर्मा, राजेश साहू, हेमन्त साहू, मनोज पटेल, लखन चक्रधारी, मृत्यजय दुबे, देव्यांशु शर्मा, सिद्धांत तिवारी, मयंक साहू, अभिषेक शर्मा, मनोज सिन्हा, बलराम राय, नरेश राय, संजू बारले, टोपेंद्र सोनवानी, अविनाश राजपूत ज्ञानेश्वर साहू, लेशलाल साहू, तुलाराम साहू, रानू वर्मा, दीपक साहू, रवि वर्मा, भानू साहू, विवेक राजपूत, अजय शुक्ला, दिलीप पटेल, कृपाल सेन, नवीन वर्मा, दादू वर्मा समेत सैकड़ों सनातनी शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news