बलौदा बाजार

भारी वाहनों से सडक़ हो रही खराब, अफसर मौन
20-Mar-2023 4:08 PM
भारी वाहनों से सडक़ हो रही खराब, अफसर मौन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 20 मार्च।
जिला मुख्यालय बलौदाबाजार से जनपद मुख्यालय सिमगा मार्ग पर जिस तरह से 24 घंटे 45 से 50 टन के ओवरलोड कैप्सूल टेलर और हाईवा जैसे 18 से लेकर 22 मई तक के सैकड़ों भारी वहां चल रहे हैं। इससे या कहना गलत नहीं होगा कि बरसात में राजधानी रायपुर को जोडऩे वाले सुहेला से खरोरा मार्ग की तरह इस मार्ग में भी आवागमन बंद हो जाएगा। भारी वाहन चलने से अभी से सडक़ दबकर खराब हो रही है।

गौरतलब है कि कम क्षमता और टू लेन के इस व्यवस्था मार्ग में अंतरराष्ट्रीय सीमेंट संयंत्रों के लिए लगातार चलने वाले भारी वाहनों के कारण तिगड्डा चौक बिटकुली और नवापारा के बीच, चंडी, करही, पडकीडीह, और सुहेला बस्ती सहित अनेक स्थानों पर सडक़ टूटकर अत्यंत जर्जर हो चुकी है। वहीं पूरे मार्ग में डामर के साथ बिछाई गई बारीक गटियों की मोटी परत भारी वाहनों के टायरों की रगड़ से उखड़ कर सडक़ के दोनों किनारों पर जम गई है। इसके कारण दोपहिया और हल्के वाहन उछल कर चलते हैं। जो चालक की थोड़ी सी भी असावधानी को गंभीर घटना में बदल देते हैं।

दिलीप वर्मा लोहरी सरपंच सतीश देव दास टेकारी सरपंच भुवन वर्मा सहित मार्ग पर चलने वाले सरपंच सचिवों ने बताया कि जर्जर सडक़ पर अत्यधिक चौड़ाई वाले भारी वाहनों के तेज गति से चलने के कारण नवापारा सुहेला पडकीडीह में हुई दुर्घटना से लोगों की जान चली गई है। जिसके कारण मार्ग पर सफर करने में डर लगता है। जबकि रात में सफर करना तो और भी कठिन है।

लोगों ने बताया कि सडक़ पर एक साथ चलने वाले तीन से चार भारी वाहन दो भारी वाहनों के क्रास करते समय और डस्ट रेत और कोयला पाउडर आदि से भरी वह लोग गाडिय़ों के पीछे होने के दौरान हाथों में पढऩे वाली धूल से सफर खतरनाक हो जाता है।
इस दौरान यदि दुपहिया सवार वाहन सडक़ से नीचे नहीं उतरा अथवा खड़ा नहीं किया तो चपेट में आ सकता है, लोगों ने कहा कि दशक भर पहले बने सडक़ पर आज भारी वाहनों की संख्या काफी बढ़ चुकी है, परंतु ना तो मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है और ना ही मरम्मत किया जा रहा है।

लोगों के अनुसार सडक़ का चौड़ीकरण और सुहेला रिसदा जैसे गांव में मार्ग विभाजन बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है, परंतु लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद विभाग अनदेखा कर रहा है। पीडब्ल्यूडी के वर्मा और एसडीओ डीआर कौशिक से उक्त संबंध मोबाइल से संपर्क करने पर अधिकारियों ने फोन रिसीव नहीं किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news