दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 20 मार्च। जिले में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त दल द्वारा विभिन्न ग्रामों में जन चौपाल लगाई जाती है, जिससे ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां मिलती हैं। इसी कड़ी में गीदम पुलिस द्वारा रविवार को संवेदनशील ग्राम गुटोली में जन चौपाल लगाई गई।
इस दौरान पुलिस ने गांव की वर्तमान परिस्थितियों पर विचार-विमर्श किया। ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं पर जानकारी ली। इनमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पेयजल, बिजली और पेंशन की जानकारी ली गई ।
पुलिस ने यातायात के नियमों की जानकारी दी। ग्रामीणों से यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। जिसमें दो पहिया वाहन चलाने के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहने। दोपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे। नशे की हालत में वाहन न चलाएं।
पुलिस ने ग्रामीणों को अपराध के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया। इनमें सोशल मीडिया से संबंधित अपराध प्रमुख रूप से शामिल है। असामाजिक तत्वों की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचित करें। कानून को हाथ में न लें। बाल विवाह गैरकानूनी है इससे दूर रहे।