राजनांदगांव

वार्डवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मार्च। डोंगरगढ़ वार्ड 21 के कंडरापारा की समस्याओं को लेकर सोमवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं व बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य व महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में अमित कुमार सिन्हा, अनिल सिन्हा, संतरी सूर्यवंशी, लतखोर साहू, मंजुबाई, मीना बाई, सकीला बाई, राईबाई, जानकीबाई, सावित्री सिन्हा, कृष्णाबाई, सुखियरिंनबाई, रोहनीबाई, भारती ढीमर, रेणुका उईके, सोनी ढीमर, शामवटी, निशा साहू, मीनाबाई, हिरोणदी साहू, कुमारी बाई, पूर्णिमा सिन्हा, विदेश सिन्हा, उर्मिला रजक, सैलेंदर यादव, नंदूराम समेत अन्य ने बताया कि वार्ड नं. 21 के कंडरापारा के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि लोगों को नाली, पानी व आवास के लिए भटकना पड़ रहा है। यहां पर पुरानी नाली तो बनी हुई है, लेकिन महीनों से सफाई नहीं हुई है। सकरा होने से कचरा जाम है और नाली का पानी रिसकर लोगों के घरों में घुस रहा है। वार्ड की महिलाओं ने बताया कि अफसरों को समस्या बताने के बाद भी मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही है। मोहल्ले में पेयजल की समस्या बनी हुई है। नल जल योजना के तहत लगे नलों से पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।