रायपुर
निगम की सामान्य सभा कल, महापौर ढेबर अपना चौथा बजट पेश करेंगे
20-Mar-2023 4:49 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 मार्च। निगम की सामान्य सभा की बैठक कल मंगलवार को निगम मुख्यालय के सभागार में आहुत की गयी है। सामान्य सभा की बैठक में प्रारम्भ में नियमानुसार निर्धारण 1 घंटे का प्रश्नकाल होगा। इसके उपरांत महापौर एजाज ढेबर वर्ष 2023- 24 के बजट पेश करेंगे। यह उनका चौथा बजट होगा। बैठक में एमआईसी के नियमानुसार लिए गये संकल्प पर निर्धारित एजेंडों पर चर्चा एवं विचार - विमर्श किया जायेगा।