रायपुर

परसाई जन्मशती व परसाई व्यंग्य सम्मान समारोह
20-Mar-2023 6:43 PM
परसाई जन्मशती व परसाई व्यंग्य सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 मार्च। परसाई जन्मशती समारोह व परसाई व्यंग्य सम्मान व अन्य सम्मान समारोह के अवसर पर हिंदी साहित्य एवं व्यंग्य संस्थान एवम किरण चौबे स्मृति संस्थान, रायपुर  के सयुंक्त तत्वावधान में सम्मान समारोह, व्यंग्य विमर्श, व्यंग्य पाठ, काव्य पाठ  एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन राजधानी रायपुर के वृंदावन हाल सिविल लाइन में  किया गया। कार्यक्रम के प्रथम  सत्र में अध्यक्ष के रूप में माननीय विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव, विधायक रायपुर पश्चिम, विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप शर्मा सलाहकार , मुख्यमंत्री  छत्तीसगढ़ शासन, विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र पांडेय, सभापति, जिला पंचायत, बिलासपुर उपस्थित थे। हिंदी व्यंग्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए श्री ब्रजेश  कानूनगो इंदौर को हरिशंकर परसाई सम्मान, श्री ज्ञानेश शर्मा को समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान, हिंदी व छत्तीसगढ़ी भाषा साहित्य में उत्कृष्ट साहित्य सृजन के लिए उर्मिला शुक्ल, खेल के क्षेत्र में एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला सुश्री नैना सिंह धाकड़ को सम्मानित किया गया एवम समाजसेवा के लिए युवा पहल रायपुर को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। तदुपरांत संस्थान के अध्यक्ष श्री राजशेखर चौबे जी के नवीनतम व्यंग्य संग्रह निठल्लों का औजार सोशल मीडिया एवम संस्थान के सचिव वीरेन्द्र सरल के नए व्यंग्य संग्रह तुम चंदन हम पानी का विमोचन अतिथियों के करकमलों से हुआ। इस अवसर पर च्हमारे समय में व्यंग्य और परसाईज् विषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रख्यात व्यंग्यालोचक डॉ. रमेश तिवारी, दिल्ली ने कहा कि असहमति लोकतंत्र की आवश्यकता है और यथास्थिति से असहमति ही व्यंग्य की जननी है। आज असहमति के सम्मान और विसंगतियों की पहचान और प्रहार के लिए लोकतंत्र, व्यंग्य और परसाई सर्वाधिक प्रासंगिक हैं।संस्था के अध्यक्ष  राजशेखर चौबे ने संस्था के उद्देश्यों व उनके द्वारा विगत वर्षों में जनहित में के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दी। कार्यक्रम के पहले सत्र का प्रभावी संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शुभ्रा ठाकुर ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news