रायपुर
नेहरू युवा केंद्र का आयोजन
20-Mar-2023 6:48 PM

रायपुर, 20 मार्च। भारत सरकार के निर्देश पर भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष आजादी के अमृतमहोत्सव के उपलक्ष्य मे एवं भारत के स्वर्णिम इतिहास एवं नागरिको की संस्कृतिक उपलब्धि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में पंचप्रण का मंत्र दिया। इसी संदर्भ में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा समुदाय आधारित संस्था के माध्यम सें देश के सभी जिलों में 1 अप्रैल से 31मई 2023 तक किया जाना है। कार्यक्रम के आयोजन हेतु कार्यक्रम का नियोजन जन जिला स्तर पर विभिन्न समुदाय आधारित संस्था के समन्वय एवं सहयोग से किया जाना है,जिला नेहरु युवा केन्द्र,के साथ हाथ मिलाकर देश के भविष्य के लिए एक सकारात्मक सोंच विकसित करें, जो कि मान,प्रधानमंत्री के पंचप्रण के अनुरुप हो।