बेमेतरा

शक्ति और भक्ति की प्रतीक हैं भक्त माता कर्मा-छाबड़ा
20-Mar-2023 7:36 PM
शक्ति और भक्ति की प्रतीक हैं भक्त माता कर्मा-छाबड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 20 मार्च। ग्राम खिसोरा में अयोजित परिक्षेत्रिय स्तरीय भक्त मां कर्मा जयंती समारोह में बतौर मुख्यअतिथि विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए।

इस अवसर पर विधायक आशीष छाबड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि माता कर्मा के आशीर्वाद से आज हम सब यहां पर उपस्थित हुए है,माता कर्मा की पूजा अर्चना में शामिल होने का सौभाग्य  प्राप्त हुआ है,साहू समाज का प्रेम और अशीर्वाद सदैव मिलता आ रहा है,हमारे मन में अटूट विश्वास, श्रद्धा और समर्पण है, तो कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं है,जिसे हासिल ना किया जा सके।

भक्त माता कर्मा ने यह साबित किया कि भक्त की श्रद्धा में यह शक्ति है कि भगवान को भी प्रकट होने पर विवश कर दे,भक्त माता कर्मा ने हमें प्रेम ,भक्ति भाव ,करुणा और मानव सेवा का पाठ पढ़ाया है।

उन्होंने हमें अन्याय से लडऩा सिखाया,आराध्य माता कर्मा के जीवन से आत्मबल, परोपकार,समाजिक समरसता, निर्भीकता,दया, करूणा, भक्ति और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है, भक्त माता कर्मा ने अपनी भक्ति भाव से साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों से खिचड़ी खिलायी।

छत्तीसगढ़ के विकास में साहू समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,साहू समाज मेहनत करने वाला और विकास की राह में आगे बढऩे की समाज है। प्रदेश की सरकार भक्त माता कर्मा,दानवीर भामाशाह के बताए हुए मार्गो में चल रही है,प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में हमारे साहू समाज की है।

साहू समाज के भाई-बहने बड़ी संख्या में निवास करते है,बड़े समाज होने के नाते सभी समाजो को सीखने को मिलता है, समाजजनो के मांग अनुरूप विधायक आशीष छाबड़ा ने साहू समाज सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु किए 05 लाख रुपए की घोषणा। इस अवसर पर रामकुमार साहू, टीआर साहू , मनोहर साहू ,जानो राम साहू, उमाशंकर गुप्ता, संदीप साहू, उत्तम गुप्ता,गणेश गुप्ता, दिलहरण साहू, भूषण पाल ,भवानी साहू,गोरेलाल साहू,गंगू साहू, हेमसिंग साहू, गोविंद साहू, साधुराम साहू,रामकुमार साहू, बिश्मभर साहू सहित बडी संख्या में सामाजिक पदाधिकारीगण,सदस्यगण ग्रामवासी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news