बालोद

मंत्री अनिला के आश्वासन के बाद राजहरा व्यापारी संघ का आंदोलन समाप्त
20-Mar-2023 7:37 PM
मंत्री अनिला के आश्वासन के बाद राजहरा व्यापारी संघ का आंदोलन समाप्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 20 मार्च। नगर विकास की मांगों को लेकर राजहरा व्यापारी संघ के बैनर तले 15 मार्च से चल रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन के चतुर्थ दिवस शनिवार 18 मार्च को लौह अयस्क नगरी दल्लीराजहरा का संपूर्ण व्यापार- व्यवसाय शत-प्रतिशत शांतिपूर्ण बंद रहा।

जबकि 19 मार्च को चक्का जाम और गुड्स ट्रेन रोकने की तैयारियां थी, किन्तु एसडीएम श्रीवास व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी से व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी से कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा के दल्लीराजहरा धरना स्थल पर पहुंचकर चर्चा करने की बात के आश्वासन पर चक्का जाम व गुड्स ट्रेन रोकने के आंदोलन को चर्चा के बाद तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री अनिला भेडिय़ा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दल्लीराजहरा शाम 5.30 बजे के लगभग राजहरा व्यापारी संघ के धरना स्थल गुप्ता चौक में पहुंचकर राजहरा व्यापारी संघ के कुछ महत्वपूर्ण मांगों को 6 महीने के अंदर पूरी करने का आश्वासन देते हुए रेलवे व बीएसपी संबंधित मांगों व केन्द्रीय विद्यालय के मांगों को रायपुर पहुंचने के पश्चात चर्चा कर यहां से प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर प्रयास करने की बात कही।

श्रीमती भेडिय़ा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि भारी भीड़ भाड़ व्यापारी संघ के तत्वावधान में आज बहुत से मांगों पर चर्चा हुई है, क्योंकि सबके अपने अधिकार व अपनी जरूरते हैं। अगर अपने जनप्रतिनिधि के पास नहीं रखेंगे तो बनेगी कैसे हम लोग भी उसी के लिए जनप्रतिनिधि बने हैं, जो अपने क्षेत्र की जनता की बात सुने और उनकी मांग व जरूरत को पूरा करने की कोशिश करें। तो मैं भी कोशिश की हूँ और बहुत से ऐसे काम है जिसमें आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी। तो हम सब साथ मिलकर काम करेंगे तो सफलता मिलेगी। सौ बिस्तर हॉस्पिटल की बात है तो ये अभी हमारी घोषणा 2022-23 की बजट में आई है। इसमें सेटअप वगैरह सब आ गया है।

लेकिन कुछ आरक्षण के वजह से भर्तियां नहीं हो रही है। फिर भी हम डीएम फंड या राज्य शासन के अन्य योजना के तहत 6 महीने के अंदर बीएसपी हॉस्पिटल में इसे उनके साथ मिलकर चालू करने की कोशिश करेंगे।

स्पोर्ट्स डेवलपमेंट ऑफिस के लिए तो भी मैं सहमत हूं इसके लिए भी पूरी मैं कोशिश करूंगी कि हमारा यही स्पोर्ट्स क्लब यूथ डवलपमेंट ऑफिस खोलने के लिए इसकी भी मामला सामने भाषण में रखूंगी और हो सकता है। इसमें बहुत जल्दी आपकी मांग पूरी हो जाएगी और औद्योगिक क्षेत्र के लिए यहां के समीपस्थ ग्राम कारुटोला में जमीन खाली है उसे औद्योगिक क्षेत्र हेतु आवंटित करने कलेक्टर के यहां प्रक्रिया चल रही है।

उद्योग हर क्षेत्र में खोलना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कलेक्टर के यहां अंतिम प्रक्रिया में है। दल्लीराजहरा के 270 और 130 एकड़ जमीन में रजिस्ट्री कैंप लगाने कलेक्टर से चर्चा करूंगी और आपके दल्लीराजहरा में ही कैंप लगवा कर इस कार्य को कराने को कहूंगी। जो प्राब्लम होगा उसे यहाँ पर ही ठीक किया जाएगा। व्यापारी संघ अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने कैबिनेट मंत्री श्रीमती भेडिय़ा के साथ-साथ इस आंदोलन को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष के सहयोग करने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news