बलरामपुर

पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल जारी, काम प्रभावित
20-Mar-2023 8:33 PM
पंचायत सचिवों की बेमुद्दत हड़ताल जारी, काम प्रभावित

रामानुजगंज, 20 मार्च। प्रदेश पंचायत सचिव संगठन छत्तीसगढ़ के आह्वान पर रामचंद्रपुर विकासखंड के सचिव संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन आज भी जारी रहा। कलम बंद एवं काम बंद कर सभी सचिव अपनी 1 सूत्रीय मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के समीप धरने पर बैठे रहे। सभी सचिवों ने कहा कि जब तक हम लोगों की मांगे पूरी नहीं होती, हम लोगों का आंदोलन इसी प्रकार जारी रहेगा।

पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण को लेकर छत्तीसगढ़ के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठने से पूरा प्रदेश के 11644 पंचायत कार्यालय में ताले लटके हुए हंै। चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के द्वारा अपने घोषणा पत्र में शासकीयकरण करने का वादा किया गया था। मुख्यमंत्री द्वारा उनके निवास में पंचायत सचिवों के प्रतिनिधि मंडल से 24 जनवरी 2021 को पंचायत सचिवों का दिसंबर 2021 तक शासकीय करण करने का वादा किया गया था। पंचायत सचिव शिक्षक सम्मेलन इंडोर स्टेडियम रायपुर में 29 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री द्वारा मंच से पंचायत सचिव का शासकीयकरण करने की घोषणा किया गया था परंतु अब तक घोषणा पर अमल नहीं हो सका जिस कारण हम सब आंदोलन करने के लिए बाध्य हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news