सरगुजा

पुलिस लाइन में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन
20-Mar-2023 8:50 PM
पुलिस लाइन में अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का समापन

साल भर अच्छे काम करने वाली महिला पुलिसकर्मी होंगी पुरस्कृत 

अंबिकापुर, 20 मार्च। अभिव्यक्ति महिला जागरूकता सप्ताह का आयोजन जिला स्तर पर पुलिस लाइन के प्रांगण में आयोजित किया गया। समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साल भर बेहतर पुलिसिंग करने वाले अपराध निकाल में अच्छे कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने की।

अभिव्यक्ति महिला जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई थीं। समारोह के दौरान पुलिस विभाग में कार्यरत महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी जिला प्रमुख को अपने बीच पाकर हर्षित नजर आए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा के समक्ष रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया, साथ ही महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, प्रतियोगिता के समापन पश्चात सभाकक्ष में समरोह का समापन किया गया।

समापन कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि आप सभी की उपस्थिति एवं उत्साह को देखकर इस कार्यक्रम के सफल होने की जानकारी मुझे प्राप्त हो गई हैं, जब एक पुरुष पुलिसकर्मी की ड्यूटी समाप्त होती हैं तो एक महिला पुलिसकर्मी की जिम्मेदारी शुरू होती हैं, घर और ड्यूटी के दौरान आपका खुद पर नियंत्रण कर विभाग के लिए हर समय उपस्थिति होकर कार्य करना एक बेहतर समन्वय हैं इसलिए आप सभी बधाई की पात्र हैं। वर्तमान समय में पुलिसिंग मे परिवर्तन आया हैं आपको अपनी भूमिका तय करनी होंगी साथ ही किसी भी मामले की पीडि़ता को आपको देखकर एक आत्मविश्वास का संचार होना चाहिए, क्योंकि स्वयं की आप बीती बता पाना भी आसान नहीं होता है। घरेलू हिंसा जैसी कई मामलों में छोटी छोटी कार्यवाहियों से महिलाओं को सुरक्षित कर परिवार बचाया जा सकता हैं। आप सभी संवेदना के साथ अपना कार्य करें अपनी बेहतर कार्यवाहियों से अपनी पहचान बनाएं, साथ ही साल भर बेहतर पुलिसिंग करने वाले अपराध निकाल में अच्छे कार्य करने वाली महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की घोषणा पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा की गई, साथ ही सरगुजा पुलिस द्वारा पुलिस परिवार के लिए चलाये जा रहे स्नेह छाया जैसी योजनाओं के बारे मे जानकारी देकर लाभ उठाने हेतु निर्देशित किया गया।

समापन समारोह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीतने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित कर महिला जागरूकता सप्ताह का समापन किया गया। समापन समारोह में महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारी के साथ साथ पुलिस परिवार की महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news