बीजापुर

13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन
20-Mar-2023 9:59 PM
13 सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन

 रैली निकालकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 व्यापारियों का मिला समर्थन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 20 मार्च।
आज किसानों की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को तेरह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

सोमवार को किसान संघ के बैनर तले रैली का आयोजन कर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भोपालपटनम ग्राम कुचनुर- धनगोल में कोरंडम खदान को टेंडर देना बंद किया जाए, रेत खदानों को टेंडर माध्यम से देना बंद किया जाए, आदिवासी क्षेत्र में खनिज संपदा बचाओ, 2023 में तेंदूपत्ता का दर बढ़ाकर प्रति गड्डी 6.50 रुपया दिया जाए, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की मांग पूरी किया जाए, हर गांव में स्कूल, अस्पताल खोला जाए, आदिवासी सामुदायिक के लोग प्रकति के पुजारी है हिन्दू एवं इसाई धर्म को मानने वालों को आदिवासी न माना जाए, आदिवासी धर्म का पृथक धर्म कोड दिया जाए, जल जंगल जमीन की रक्षा किया जाए, जनता के ऊपर चलाए जा रहे फासीवाद दमन को बंद किया जाए, मनरेगा योजना अंतर्गत श्रमिको का मजदूरी भुगतान नगद किया जाए, आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए, रसोइया का मानदेय बढ़ाया जाए, यह सभी मांगों को लेकर विशाल रैली निकाली गई।

किसानों के इस आयोजन में व्यापारी संघ भी पूरा समर्थन दिया अपनी दुकानें बंद कर किसानों की मांगों का समर्थन दिया। इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष अशोक मड़े, सरपंच मिच्चा समय्या, कमेश्रव गौतम, मिच्चा मोतिया, बसन्त टाटी, चापा सरिता, अलावा मदनाय्या, रिंकी कोरम, रवि बोरे, विजार खान, शेख रज्जाक, अरुण वासम, सुनील गुरला, सुनील उद्दे व्यापारी, आम आदमी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news