कोण्डागांव

कोंडागांव, 20 मार्च। पूर्व मंत्री एव भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी एवं जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल द्वारा जारी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी सदस्य सह कोंडागांव विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम ने कहा कि उलजुलूल बयानबाजी के माध्यम से भाजपाई साथी अपने आपको सुर्खियों में बनाये रखने का बखूबी प्रयास कर रहे हैं, परन्तु हमारी सलाह माने और दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान मे झांके, पता चल जायेगा कौन कितना पानी में है।
जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 साल सरकार में रहने के बावजूद छत्तीसगढ़ की जनता ने जिन्हें नकारा और 15 सीट मे सीमित कर दिया उसके बावजूद रस्सी जल गई पर ऐठन नहीं गयी वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। विपक्ष की भूमिका लोकतंत्र में प्रमुख होती है। जनता की आवाज को सत्तापक्ष की नाकामियों को उजागर करने की परन्तु कुम्भकरणी नींद से भाजपाई साथियों को फुरसत कहां, इन्हें केवल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकनी है और जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं है।
आज कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा किये भ्रष्टाचार को विधानसभा मे उठाकर एक जनप्रिय नेता होने का परिचय दिया है। पूर्व मंत्री बताए अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोंडागांव में हुए भ्रष्टाचार के कितने सवाल विधानसभा में उठाये हैं? मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा। संगठन प्रमुख की जिम्मेदारी के साथ क्षेत्रवासियों के बीच मौजूद रहकर हर सुख दु:ख का साथी बन क्षेत्रवासियों से क्षेत्र के विकास की जानकारी लेकर क्षेत्र के लिए नई योजना बनाकर धरातल में उतारने का काम किया है। बिजली पानी सडक़ शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों में काम किया है।