कोण्डागांव

सहायक शिक्षक फेडरेशन का 23 मार्च को एक दिनी हड़ताल
20-Mar-2023 10:09 PM
सहायक शिक्षक फेडरेशन का  23 मार्च को एक दिनी हड़ताल

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 20 मार्च।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर लम्बे समय से जिला स्तर पर क्रमिक आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 23 मार्च को जिला मुख्यालय कोंडागांव में एकदिवसीय हड़ताल किया जाना है। जिसको लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन ब्लॉक इकाई केशकाल के पदाधिकारियों ने केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा को ज्ञापन सौंप कर सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होने की जानकारी दी है।

 ब्लॉक संयोजक नीलम मेश्राम ने बताया कि इससे पहले फेडरेशन द्वारा प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर 6 फरवरी से 10 फरवरी तक पांच दिवसीय हड़ताल किया गया था।  लेकिन सरकार ने हमारी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया। इसके पश्चात हमने 11 फरवरी को रायपुर में प्रदेश स्तर पर न्याय रैली निकाली थी। फिर भी हमारी फरियाद नहीं सुनी गई। तत्पश्चात प्रांतीय आह्वान पर प्रत्येक जिलास्तर पर क्रमिक हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है, जो कि लगातार जारी है। 

इसी क्रम में 23 मार्च को जिला मुख्यालय कोंडागांव में एकदिवसीय क्रमिक हड़ताल किया जाना है। जिसमें प्रांतीय स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आंदोलन की आगामी रूपरेखा भी तय की जाएगी। हमने एसडीएम केशकाल को ज्ञापन सौंप कर एकदिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में शामिल होने की सूचना दी है। इस दौरान फेडरेशन के सदस्य चन्द्रहास कंवर, छगनलाल पटेल, तरुण ठाकुर, गौकरण नाग मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news