बीजापुर

तेंदूपत्ता तोड़ाई व ढुलाई कासाल भर से भुगतान नहीं, भाजपा का एनएच जाम
20-Mar-2023 10:21 PM
तेंदूपत्ता तोड़ाई व ढुलाई कासाल भर से भुगतान नहीं, भाजपा का एनएच जाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 मार्च।
जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के इंद्रावती नदी के पार बसे आश्रित गांवों के मजदूरों का तेंदूपत्ता तोड़ाई एवं ढुलाई का भुगतान ठेकेदार द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी नहीं किया है। जिसे लेकर सोमवार को पूर्व वनमंत्री के नेतृत्व में भाजपा ने मजदूरों के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर विरोध जताया,  वहीं तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपकर दस दिनों में भुगतान किए जाने की मांग की गई है। मांगें पूरी नहीं होने पर वन मंडलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। 

ज्ञात हो कि गत वर्ष इंद्रावती नदी के पार बसे अभ्यारण्य क्षेत्र के आश्रित गांवों के मजदूरों ने ठेकेदार सुधीर मानक की समिति के अंतर्गत तेंदूपत्ता तोड़ाई व उसके ढुलाई का काम किया था। एक साल बीत जाने के बाद भी ठेकेदार ने मजदूरों का भुगतान नहीं किया है। जिसके चलते सोमवार को पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा व जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार के नेतृत्व में भाजपा ने पीडि़त मजदूरों के साथ नेलसनार चौक में मजदूरों के लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही कुछ घण्टों तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर नारेबाजी की। 

भाजपाइयों ने तीन सूत्रीय मांग अभ्यारण्य क्षेत्र के आश्रित गांवों के मजदूरों को तेंदूपत्ता तोड़ाई का ब्याज सहित एकमुश्त भुगतान करने, इंद्रावती नदी पार के ट्रांसपोर्टर वाहन चालकों का भुगतान ब्याज सहित एकमुश्त करने व तेंदूपत्ता सीजन ठेकेदार सुधीर मानक पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है। 

भाजपा नेताओं के मुताबिक तेंदूपत्ता तोड़ाई व ढुलाई का लाखों रुपये का भुगतान लंबित हैं। जिसके चलते वाहन मालिकों को किश्त भरने में परेशानी हो रही हैं। इससे पहले भी पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने अवगत करवाया था। बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई।

एनएच पर बैठे पूर्व वनमंत्री को वहां मौजूद वन अफसरों ने डीएफओ से फोन पर बात करवाया गया। डीएफओ ने दस दिनों के भीतर लंबित भुगतान करा देने का आश्वासन दिया हैं। वहीं भाजपा नेताओं ने दस दिनों में भुगतान नहीं होने की दशा में डीएफओ कार्यालय घेराव की चेतावनी दी है। 

धरना स्थल पर तहसीलदार व रेंजर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर सतेंद्र ठाकुर, लव कुमार रायडू, चिन्ना तेलम,श्रीमती नीता शाह, फूलचंद गागड़ा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news