राजनांदगांव

कंवर आदिवासी उत्सव और किसान सम्मेलन, 26 को छुरिया में सीएम की सभा
21-Mar-2023 1:32 PM
कंवर आदिवासी उत्सव और किसान सम्मेलन, 26 को छुरिया में सीएम की सभा

करोड़ों के विकास कार्य का लोकार्पण-भूमिपूजन, नवाज तैयारियों में जुटे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुज्जी विधानसभा के छुरिया नगर में आगामी 26 मार्च को एक बड़ी सभा को संबोधित करेंगे। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में कार्यक्रम को व्यापक रूप देने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। वहीं 20 हजार से ज्यादा किसानों की एक सभा को मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे। साथ ही कंवर आदिवासी समाज के उत्सव सम्मेलन में भी मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री अपने दौरे में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री सचिवालय से आयोजन को लेकर समय भी तय कर लिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि दोपहर 1 से 3 बजे तक मुख्यमंत्री अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। छुरिया नगर में काफी समय बाद मुख्यमंत्री का दौरा हो रहा है। भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री छुरिया में ही रात्रि विश्राम किया था। इसके बाद यह पहला मौका है, जब मुख्यमंत्री छुरिया में आयोजित होने वाले सामाजिक, प्रशासनिक कार्यक्रम में शरीक होंगे। अध्यक्ष नवाज खान के जरिये किसानों के सम्मेलन को भव्य रूप दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सरकार के योजनाओं से लाभान्वित किसानों का मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अपार उत्साह दिख रहा है। मुख्यमंत्री ने पूरे 5 साल के कार्यकाल में किसानों पर केन्द्रित ढ़ेरों योजनाओं को सफल रूप से क्रियान्वित किया। यही कारण है कि किसान सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ने  अध्यक्ष खान के निमंत्रण को फौरन स्वीकार किया। 26 मार्च को करीब दो घंटे के दौरे में मुख्यमंत्री किसानों की महती सभा को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। चुनावी साल में मुख्यमंत्री किसानों को सौगात देने के लिए प्रतिबद्ध दिख रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news