मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

3 दिनी आध्यात्मिक सत्संग 24 से
21-Mar-2023 2:26 PM
3 दिनी आध्यात्मिक सत्संग 24 से

छत्तीसगढ़’ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 21 मार्च। राजस्थान भवन एवं श्री आनंद आश्रम सत्संग समिति मनेंद्रगढ़ के तत्वावधान में नगर में पहली बार 3 दिवसीय श्रीमद् भागवत गीता पर आधारित आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया जा रहा है।

राजस्थान भवन के अध्यक्ष श्याम सुंदर पोद्दार व श्री आनंद आश्रम सत्संग समिति के मुख्य सेवक सुरेश दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि आध्यात्मिक सत्संग 24 से 26 मार्च तक स्टेशन रोड स्थित राजस्थान भवन में दोपहर बाद 3 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित किया गया है, जिसमें चेन्नई (मद्रास) से तत्व प्रवचनकर्ता विनया स्वरूपा माताजी श्रीमद् भागवत गीता पर व्यख्यान देंगी। उन्होंने बताया कि आध्यात्मिक सत्संग में माताजी आध्यात्मिक ज्ञान का दैनिक जीवन में क्या महत्व है? आज समाज के प्रत्येक सदस्य के लिए आध्यात्मिक ज्ञान आवश्यक हो गया है एवं श्रीमद् भागवत गीता के प्रत्येक श्लोकों में जीवन को श्रेष्ठतम तरीके से जीने का भाव निहित है, इन्हीं विषयों पर अपना व्यख्यान देंगी।

उन्होंने नगर के सभी धार्मिक जनों से पहली बार होने जा रहे आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news