जशपुर

किशोरावस्था जीवन का महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, स्वास्थ्य का रखें ध्यान- सीएमएचओ
21-Mar-2023 2:27 PM
किशोरावस्था जीवन का महत्त्वपूर्ण पड़ाव है, स्वास्थ्य का रखें ध्यान- सीएमएचओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 17 मार्च। जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अयोजित राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में लगभग 300 किशोर एवं किशोरियों और माता-पिता उपस्थित हुए। कार्यक्रम में  स्वास्थ्य संबंधित जानकारियां दी गई।

सीएमएचओ रंजीत टोप्पो ने कहा, आपके जीवन का एक बहुत ही महतवपूर्ण पड़ाव है। अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने कि जरूरत है। गैर संचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य, नशीले पदार्थों के दुष्परिणाम और बचाव के तरीके के विषय पर भी जानकारी दी। इसके अलावा किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, खान-पान, एनीमिया एवं अन्य बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया। साथ ही पीएर एडुकेटर को उनकी भूमिका एवं महत्व से अवगत कराते हुए प्रोत्साहान लेटर दिया गया।

सीएमएचओ रंजीत टोप्पो, आईसीडीएस से नीलिमा कुजूर, पीरामल टीम के प्रोग्राम लीडर मोनिस फैज, साथी दीक्षा मिश्रा, सत्य प्रकाश पाल, निपुन नयन, बीपीएम आनंद लकड़ा और बीएमओ रोशन बरियार, अनिल भगेल कार्य में मौजूद हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news