महासमुन्द

दुनिया की चकाचौंध और मोबाइल के युग में बच्चों को संस्कार देने में कहीं न कहीं चूक हो रही-छाया
21-Mar-2023 3:18 PM
दुनिया की चकाचौंध और मोबाइल के युग में बच्चों को संस्कार देने में कहीं न कहीं चूक हो रही-छाया

गीत संगीत के साथ ही नाटक की प्रस्तुति ने खूब बटोरी तालियां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21मार्च।
नगर पालिका आयोजन समिति द्वारा कल डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में अंतर राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। जिसमें सामाजिक, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए पुरुषों का शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा रहीं। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने की। विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष उषा पटेल, महिला आयोग की सदस्य अनिता रावटे, सती साहू मौजूद रही। कार्यक्रम को अतिथियों ने भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं राजकीय गीत अरपा पैरी की धार गा कर कर शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद छाया वर्मा ने कहा-एक दौर था जब कोई स्त्री बेटी को जन्म देती थी तो उस स्त्री को पारिवारिक यातना से गुजरना पड़ता था,  लेकिन आज दौर बदल गया है। अब महिलाओं को सामनता का अधिकार है। श्रीमती वर्मा ने कहा महिलाएं पढ़ी लिखी हो या फिर अनपढ़ हो अपने अंदर काबिलियत हो तो किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सकती हैं और अपने जीवन में बदलाव ला सकती है।

उन्होंने कहा-कार्यक्रम को देखते हुए पता चलता है कि महासमुंद की महिलाओं में एकता और संगठित रहने की अनोखी कला है। उन्होंने कहा कि हम सभी भौतिकवादी युग में जी रहे हैं और इसका खामियाजा भी सर्वाधिक महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है। दुनिया की चकाचौंध और मोबाइल के युग में अपने बच्चों को संस्कार देने में कहीं न कहीं चूक हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यिया भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपर को बचाने का काम किया है। आज छत्तीसगढ़ी ओलम्पिक से लेकर बोरे बासी जैसी परंपराओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के लोगों लौटने कार्य किया है।

कार्यक्रम को जिला पंचायत उषा पटेल, आयोग के सदस्य अनिता रावटे ने भी संबोधित किया। इसके पहले मुख्य अतिथि छाया वर्मा ने शहर को पॉलिथिन मुक्त रखने के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। इस दौरान श्यामा बालाजी महाविद्यालय की अंजना वैरवा और बृजराज स्कूल के कक्षा 7वीं की छात्रा अंजुम निशा ने मनमोहक नृत्य पेश की। इस मौके पर युवतियों द्वारा गीत संगीत के साथ ही नाटक की प्रस्तुति दी। नाटक ने खूब तालियां बटोरी।

इस मौके पर अपने कार्य के बूते कामयाबी हासिल करने वाले चिकित्सक डा. अजय तिवारी, डा. मंजीत चंद्रसेन, अधिवक्ता अजीज कुरैशी, सेवाभावी विपिन बिहारी महंती, वृद्धा आश्रम देवचंद बंसोड़, टेकराम सेन, शिवदास मानिकपुरी, राजेन्द्र नागपुरिया, आशीबाई गोलछा के प्राचार्य जी आर सिन्हा, मिथलेश चंद्रशेखर, पूर्व नपा उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, बागबाहरा के सूपर फ ोर्टी नि:शुल्क कोचिंग देने वाले शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा स्वच्छता दूत टिकेश्वरी मिरी, हेमलता शर्मा और प्रिया दुबे का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षद मीना वर्मा, सरला गोलू मदनकार, माधवी सिक्का, शोभना यादव, हफीज़ कुरैशी,पवन पटेल, बबलू हरपाल, मंगेश टांकसाले, राजश्री ठाकुर, तारा चंद्राकर, कौशल्या बंसल, निरंजना शर्मा, नीतू प्रधान, रानू वर्मा, ममता बग्गा, राखी ठाकुर, प्रेमशीला बघेल, वर्षा देवांगन, मधु तिवारी, उत्तरा विदानी,संपा बोस, रमा महानंद, छाया राव सहित सैंकड़ों महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन सरिता तिवारी व आभार प्रदर्शन नपाध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news