राजनांदगांव

निर्धारित समय तक सुनिश्चित करें सफाई-आयुक्त
21-Mar-2023 3:32 PM
निर्धारित समय तक सुनिश्चित करें सफाई-आयुक्त

राजनांदगांव, 21 मार्च। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने एवं कचरा पृथककरण के लिए जन जागरूकता लाने नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्वास्थ्य विभाग स्वच्छता निरीक्षक व सफाई दरोगा एवं एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों की बैठक ली। उन्होंने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते कार्य करने के निर्र्देश दिए।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य अमला प्रतिदिन सजकता से कार्य कर रहा है, फिर भी स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की आवश्यकता होती है, इसलिए  आप सभी मन लगाकर निर्धारित समय तक सफाई करना सुनिश्चित करें। नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निराकरण करें।

उन्होंने कहा कि सभी स्वच्छता निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिदिन मानिटरिंग करें, सडक़ों- गलियों के अलावा चौक-चौराहों की नियमित सफाई कर कचरा उठाएं। प्रतिदिन हाजरी रजिस्टर की जॉच करें, लंबे समय से अनुपस्थित सफाई कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करें।

आयुक्त चतुर्वेदी ने एसएलआरएम सेंटर प्रभारियों से कहा कि स्वच्छता दीदीया प्रतिदिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कर एसएलआरएम सेंटर में कचरा पृथककरण करती है। कुछ लोगों द्वारा गीला एवं सूखा कचरा अलग- अलग न देकर एक साथ देते हैं।
जिससे कचरा पृथककरण में असुविधा होती है। उन्होंने कहा कि कचरा पृथककरण एवं स्वच्छता के लिए जनजागरूकता अभियान चलाना है और अभियान से नागरिकों को स्वच्छता से जोडऩा है। इस अभियान का मूल उद्देश्य स्त्रोत पर कचरे का पृथककरण करना है। इसका मतलब घर में ही कचरे को हरा डब्बा में गीला कचरा एवं नीला डब्बा में सूखा कचरा पृथककरण किया जाए। इसके लिए लोगों को जानकारी दें।

आयुक्त चतुर्वेदी ने कहा कि घर के समाने पृथककरण कर समझाना अच्छा प्रयास है, सभी क्षेत्र के स्वच्छता दीदीयों को यह कार्य कर लोगों को समझाईस देना है। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रों से यूजर चार्ज वसूली नहीं हो पा रही है, हर घर से युजर चार्ज वसूली करना है क्योंकि यूजर चार्ज से ही स्वच्छता दीदीयों का वेतन दिया जाता है। यह जानकारी घर-घर देकर वसूली करना सुनिश्चित करें। जिससे शत-प्रतिशत यूजर चार्ज वसूली हो सके।

बैठक में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी आयुषी सिंह, स्वच्छता निरीक्षकदीपक श्रीवास्तव, मिशन सहायक प्रभारी पवन कुर्रे सहित वार्ड प्रभारी एवं सेन्टर प्रभारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news