महासमुन्द

सूूने मकान में चोरी के दो आरोपी हिरासत में, सामान बरामद
21-Mar-2023 3:53 PM
सूूने मकान में चोरी के दो आरोपी हिरासत में, सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 मार्च।
शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ व्यायाम शिक्षक के  सूने मकान में चोरी के दो आरोपियों को  बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी की सामाग्री 2900 रुपए नगदी, 4 नग साड़ी, 02 नग टीन की पेटी, 1 ज्वेलरी पर्स में 3 चाबी का गुच्छा, एक नग लोहे का हथौड़ा, 1 नग पेचकस जब्त किया है

बसना थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर ने बताया कि सत्यनारायण ठाकुर निवासी बंसुलाडीपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके घर से 1 नग सोने की अंगूठी, कान का सोने का टॉप एक जोड़ी, एक सोने का लॉकेट, चांदी का पायल दो जोड़ी,एक चांदी की दुर्गा की मूर्ति, एक चांदी का दीया, 2 चांदी का सिंदूर दान, एक जोड़ी चांदी का हथफूल कुल कीमती 30 हजार रुपए तथा नगदी रकम करीबन 5 हजार रुपए कुल 35 हजार रुपए को अज्ञात ने चोरी कर लिया है। प्राथी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर बंसुलाडीपा निवासी आरोपी किशोर चौहान (23 वर्ष) बंसुलाडीपा थाना बसना तथा देवेन्द्र कुमार यादव (21) को हिरासत में लेकर उनसे चोरी के सामान बरामद की है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। महुआ शराब के साथ एक बंदी मुखबिर की सूचना पर बसना पुलिस ने एक व्यक्ति को महुआ शराब के साथ पकड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार वार्ड.1 बसना निवासी रामकुमार बारिक (19 वर्ष) के कब्जे से 15 लीटर महुआ शराब जब्त किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news