कोरिया

मौत के 7 दिन पहले का जारी कर दिया प्रमाण पत्र, सुधरवाने भटक रहे परिजन
21-Mar-2023 3:54 PM
मौत के 7 दिन पहले का जारी कर दिया प्रमाण पत्र, सुधरवाने भटक रहे परिजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 21 मार्च।
एमसीबी जिले के भरतपुर तहसील के ग्राम पंचायत खाड़ाखोह में एक व्यक्ति की मृत्यु होने के 7 दिन पहले का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जबकि उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेजों में अलग तारीख है, जिससे मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है, वहीं सचिव का कहना है मैंने प्रणाम पत्र जारी नहीं किया।

जानकारी के अनुसार एमसीबी जिले के जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम खाड़ा खोह में 7 फरवरी 2015 को मृतक बलजोर सिंह पिता महावीर सिंह की मृत्यु तालाब में डूबने से हो गई, परंतु मृत्यु से पहले ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, ग्राम पंचायत द्वारा 31 जनवरी 2015 की तारीख से मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। जिस तारीख को ग्राम पंचायत द्वारा जारी किया गया उस समय व्यक्ति जीवित था।

परिजन मामले को लेकर ग्राम पंचायत प्रभारी सचिव लालमनी के पास गए उनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने मृत्यु प्रमाण पत्र को जारी नहीं किया है, ये रोजगार सहायक ने जारी किया है, जिसकी जानकारी उनको नहीं है। वही परिजनों की जिला प्रशासन से मांग है कि मृतक की मृत्यु की सही दिनाँक के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news