राजनांदगांव

चैत्र नवरात्र : निगम ने किए व्यापक प्रबंध
21-Mar-2023 4:10 PM
चैत्र नवरात्र : निगम ने किए व्यापक प्रबंध

आयुक्त ने अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपा दायित्व

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने चैत्र नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते तकनीकी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को मूलभूत सेवा कार्यो के सुचारू संपादन के लिए तीन पालियों में दायित्व सौंपा है।
उन्होंने चैत्र नवरात्रि पर्व में पदयात्रियों की सेवा एवं सुविधा के लिए नगर निगम सीमा के सेवा पंडालों में मूलभूत एवं स्वास्थ्य सेवाओं के लिए तीन पालियों में तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। उक्त कर्मचारी सेवा पंडालों में 24 घंटे कार्यों का संपादन करेंगे।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि उपरोक्त कार्यों के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम  एवं प्र.सहायक अभियंता संदीप तिवारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। शहर के स्टालो में टैंकरो से पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के लिए सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक उप अभियंता दीपक कुमार महला को इनके सहयोगी सुषमा साहू को, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक उप अभियंता तिलक राज धु्रव को इनके सहयोगी अनिमेष चंद्राकर को, रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक उप अभियंता दिलीप मरकाम को इनके सहयोगी डागेश्वर कर्ष को व्यवस्था प्रभारी बनाया गया है। साथ ही शहर के स्टालो में टैंकरो से पेयजल व्यवस्था के लिए प्र.मोटर प्रतिपालन सुरेन्द्र साव को व परिचालक रविकांत साहू को दायित्व सौंपा गया है।

आयुक्त चतुर्वेदी ने बताया कि सफाई व्यवस्था हेतु प्र. स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है एवं प्रात: 6 से दोपहर 2 बजे तक प्र.सफाई दरोगा वरूण सोनी को, दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक प्र.स्वच्छता निरीक्षक भूषण मेश्राम को एवं रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा प्र. सहायक अभियंता संदीप तिवारी को सम्पूर्ण विद्युत व्यवस्था प्रभारी एवं उप अभियंता दीपक कुमार महला को व लाईनमेन किशन गांवरे को सहायक बनाया गया है। उपरोक्त प्रभारी एवं सहयोगी अधिकारी व कर्मचारी प्रात: से रात्रि तक तीन पाली में अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news