राजनांदगांव

सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को कल सांसद दिखाएंगे हरी झंडी
21-Mar-2023 4:17 PM
सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को कल सांसद दिखाएंगे हरी झंडी

डीआरएम नागपुर से आतिथ्य के लिए सांसद को मिला पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
हैदराबाद और दरभंगा से सीधे राजनंादगांव के जुडऩे की लंबे समय से राजनंादगांव वासियों की प्रतीक्षा कल 22 मार्च को पूर्ण को रही है। सांसद संतोष पांडे के भागीरथ प्रयत्नों के उपरान्त सोमवार को सांसद राजनांदगांव को डीआरएम साउथ ईस्ट सेंट्रल रेल्वे नागपुर से प्राप्त पत्र अनुसार  इस ट्रेन को कल 22 मार्च सुबह 10.35 बजे राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में हरी झंडी दिखाने व अतिथ्य का शुभ अवसर उन्हें प्राप्त हुआ है।

उल्लेखनीय है कि राजनांदगांव शहर सहित अविभाजित जिले में मैथिल समाज के रहवासियों की राजनांदगांव से सीधे कनेक्टिविटी न होने के कारण छठ, श्रावण मास व अन्य त्यौहारों पर दुर्ग या रायपुर से यात्रा आरंभ करनी पड़ती थी। वहीं व्यापारी, छात्र-छात्राएं व युवकों के कैरियरए विशेषकर गंभीर मरीजों को सीधे हैदराबाद से जुड़ाव का ठोस माध्यम नहीं था, जिन्हें नागपुर होकर हैदराबाद की यात्रा करनी पड़ती थी। दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के राजनांदगांव स्टेशन पर ठहराव से स्थानीय नागरिकों में प्रसन्नता व्याप्त है। सांसद संतोष पाण्डे, राजनांदगांव विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त करते उक्त अवसर पर शहर की जनता से सुबह 9.30 बजे से अधिक संख्या में उपस्थित होने के साथ उक्त ट्रेन का अधिक से अधिक लाभ लेने का आग्रह किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news