रायपुर
जब स्पीकर ने कहा - पूरी ट्रेजरी बैंच खाली है
21-Mar-2023 4:31 PM

रायपुर, 21 मार्च। मंगलवार को ट्रेजरी बैंच ( मंत्रियों की गैरहाजिरी) के खाली होने पर स्पीकर चरणदास महंत ने ध्यानाकृष्ठ किया। अपनी आसंदी पर आते ही महंत ने कहा कि आज ट्रेजरी बैंच खाली है। इस पर भाजपा के धरमलाल कौशिक ने कहा कि पलायन कर सभी। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने चुटकी ली कि पूरा मोहल्ला वीरान है। अजय चंद्राकर ने कहा कि अध्यक्ष जी हम ही ठेका लिए हैं रात10-11 बजे तक सदन चलाने का। इस पर शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह ने कहा कि कोई पलायन नहीं किया है,हम हैं न।