रायपुर

ठगी का नया तरीका, थाने बुलाकर पैसे वापस करें
21-Mar-2023 6:17 PM
 ठगी का नया तरीका, थाने बुलाकर पैसे वापस करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 21 मार्च। ठगी या वसूली का अब एक नया तरीका शुरू हो गया है। कोई जानबूझकर आपके खाते या गूगल- पे में पैसे भेजता है और आपको यह बताने के लिए कॉल करता है कि पैसा गलती से आपके खाते में ट्रांसफर हो गया था और अनुरोध करता है कि वो पैसे वापस उनके नंबर पर भेज दें। 

यदि आप पैसे वापस भेजते हैं, तो आपका खाता हैक कर लिया जाएगा। इसलिए, यदि किसी ने आपके खाते में गलत तरीके से पैसा डाला है, तो कॉल करने वाले को आईडी प्रूफ के साथ नजदीकी पुलिस स्टेशन आने के लिए कहें और इसे नकद के रूप में ले लें। यह ठगी अभी शुरू हुई है इसलिए सावधान रहें। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक हाल में मुंबई में 16 दिनों में 81 लोगों ने इन ठगों के हाथों 1 करोड़ रुपए गंवाएं हैं। हाल के महीनों में रायपुर और छत्तीसगढ़ में भी साइबर ठगी में लोगों ने करोड़ों रुपए से हाथ धो बैठे हैं और पुलिस ने भी इन ठगों का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता हासिल की। इसके बावजूद लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news