सरगुजा

आईजी-एसपी ने मणिपुर थाना में ई-मालखाना का किया उद्घाटन
21-Mar-2023 8:21 PM
आईजी-एसपी ने मणिपुर थाना में  ई-मालखाना का किया उद्घाटन

थानों को स्मार्ट बनाने की दिशा में नई पहल, जब्त मालों की बारकोडिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 21 मार्च।
पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा राम गोपाल गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता द्वारा थाना मणिपुर में ई-मालखाना का उद्घाटन करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

 ज्ञात हो कि पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन में जिला सरगुजा के सभी थानों की कार्यप्रणाली को सरल करने नवाचार पर आगामी रुपरेखा तैयार कर सभी थानो को नई तकनीक के माध्यम से जोडऩे हेतु ई-मालखाना की कार्ययोजना बनाई गई है।

इसी क्रम में थाना लखनपुर के पश्चात थाना मणिपुर मे ई-मालखाना को मूर्त रूप प्रदान करते हुए थाने में जप्तशुदा सम्पतियों की बार कोडिंग कर सॉफ्टवेयर के माध्यम से कनेक्ट किया गया है, उक्त सॉफ्टवेयर के माध्यम से थानों में जब्त सभी सम्पतियों की ऑनलाइन इन्ट्री की जा सकेगी, साथ ही जप्तशुदा माल की बार कोड स्कैन कर वास्तविक स्थिति का पता किया जा सकता है।

उद्घाटन समारोह के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज द्वारा ई मालखाना की कार्यप्रणाली को बेहतर बताते हुए नवीन तकनीक के माध्यम से वर्तमान समस्याओं के निराकरण करने की बात कही गई, साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा ई-मालखाना प्रारम्भ होने के पश्चात भी जप्ती रजिस्टर मे जप्तशुदा माल की अधतन एंट्री दर्ज रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए एवं प्रत्येक थानो को ई मालखाना के संचालन हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बताई गई साथ ही अगले क्रम में थाना गांधीनगर एवं थाना सीतापुर को ई मालखाना से जोडऩे हेतु  निर्देशित किया गया हैं।

उद्घाटन समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा रोबिनसन गुडिय़ा,अनुविभागिये अधिकारी सीतापुर अखिलेश कौशिक, रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी मणिपुर सरफराज फिऱदौसी एवं थाना मणिपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news