रायगढ़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 21 मार्च। रायगढ़ शहर के तकरीबन 20 किमी दूर पालीघाट के सेल्फी पाइंट में सोमवार की शाम दो अज्ञात युवकों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार तमनार थाना के अंतर्गत आने वाले पालीघाट सेल्फी पाइंट में सोमवार की शाम तकरीबन 4 बजे दो अज्ञात युवकों की तीन-चार दिन पुरानी लाश मिली है। जिन युवकों की लाश मिली है उनकी उम्र 30 से 35 साल बताई जा रही है और इनमें से एक का सर धड़ से गायब भी बताया जा रहा है। मामले की जानकारी लगते ही तमनार पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।
आसपास के ग्रामीणों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। किसी अज्ञात शख्स द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को यहां फेंक दिया गया होगा।
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने बताया कि पालीघाट के सेल्फी पाइंट में दो अज्ञात युवकों की लाश मिली है। मौके पर सबूतों को जुटाने के लिये फारेसिंक टीम को बुलाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।