कोण्डागांव

कोंडागांव, 21 मार्च। मंगलवार को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव उत्तरा कुमार कश्यप की अध्यक्षता में जिले के नि:शुल्क पैनल अधिवक्ताओं की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ताओं से जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बा शाह द्वारा दी जा रही नि:शुल्क विधिक सहायता योजना के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन पर चर्चा की गई, साथ ही विधिक सेवा योजनांतर्गत आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में भी सभी को सक्रिय योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया।
न्याय सबके लिए पर केन्द्रित विभिन्न शासकीय कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार.प्रसार में भी सहभागिता निभानेए पीडि़त व्यक्तियों को नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं विधिक सहायता पहुंचाने तथा विधिक सहायता के प्रकरणों में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा कर इसके बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। इस बैठक में पैनल अधिवक्ता सुरेन्द्र भट्ट, नरेश नाईक, दीपक ठाकुर, संजय शार्दुल, निपेन्द्र मिश्रा, सारंगधर कौशिक, प्रशांत दत्ता, वलय राहा, रजनीश दुबे, निशांत दत्ता, मदन हलधर आदि उपस्थित थे।