बस्तर

गांव में सडक़ समेत बुनियादी सुविधाओं की मांग
21-Mar-2023 9:47 PM
गांव में सडक़ समेत बुनियादी सुविधाओं की मांग

ग्रामीणों ने बस्तर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 मार्च।
मुक्तिमोर्चा मुख्य संयोजक व जोगी पार्टी जिलाध्यक्ष नवनीत चांद के नेतृत्व में ‘बास्तानार ब्लॉक’  के ग्राम बिरगाली पुजारीपार के ग्रामवासियों  ने बस्तर कलेक्टर से मुलाकात की  और गांव में बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

नवनीत ने जानकारी देते हुए बताया कि  गांव में  पीने को पेयजल की सुविधा नहीं है जिसके चलते नदी का पानी पीना पड़ता है। यहां न सडक़ मार्ग है  बीमारी आदि आपात परिस्थितियों में  वे खुद को बेबस पाते हैं। ग्रामवासियों ने बिरगाली पुजारी पारा तक एम्बुलेंस हेतु सडक़ सुविधा की मांग की है।

आगे कहा कि गांव के लोग रोज रोज जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं यह सब ना भाजपा के नेताओं को दिख रहा ना कांग्रेस के विधायकों को। 

श्री नवनीत ने कहा कि बिरगाली पुजारी पारा के समस्याओं का निदान नहीं होता है तो हम सडक़ की लड़ाई लड़ेंगे हमारे जिलाध्यक्ष  भरत कश्यप के नेतृत्व में जनता कांग्रेस जे एवं मुक्तिमोर्चा धरना देगी।  इस अवसर पर भरत कश्यप के साथ , ओम मरकाम, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news