महासमुन्द

महासमुंद, 21 मार्च। आदिवासी कंडरा कोसरिया समाज राजिम राज छत्तीसगढ़ का वार्षिक आमसभा कार्यक्रम 17 से 19 मार्च तीन दिवसीय का आयोजन राजिम स्थित सामाजिक भवन में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवाओं को सामाजिक रीति-रिवाजों, युवाओं के संगठन, सामाजिक एकता को बनाए रखने के लिए जोर दिया गया। युवा संगठन को अधिक मजबूत बनाने की बात कही गई। तत्पश्चत आय-व्यय का लेखा के निराकरण के संबंध में चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आगामी 17 अप्रैल को संत शिरोमणि सुपलभगत महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर अभनपुर, चिंवरी, नारी, नयापारा, पारागांव, राजिम, खिसोरा, भोथीडिही, रांकाडीही, खट्टी, अतरमरा, रजनकटा, पांडुका, कुरूद, लोहारसी, पाली, सोनेसिल्ली, चैतरा, सिर्री खुर्द, महासमुंद, खैरा, बरोंडा बाजार, आरंग, गुल्लू, कोसरंगी, समोंदा, बंगोली, रायपुर, हटकेसर, कुर्रा, गंगरेल, धमतरी, कुरूद, तोषगांव, परखंदा, कुम्हारी सहित अन्य गांवों के सामाजिक जन उपस्थित थे। उक्तशय की जानकारी लोचन कंडरा ने दी है।