गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मार्च। ग्राम रामपुर (डगनिया) चम्पारण में साहू समाज के तत्वावधान में कर्मा जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा गांव में निकाली गई। उसके पश्चात् हवन अनुष्ठान सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला साहू संघ देवनाथ साहू, प्रमुख अतिथि जिला उपाध्यक्ष भेखराम साहू, अध्यक्षता तहसील साहू संघ ब्रम्हानन्द साहू, विशिष्ट अतिथि चम्पारण परिक्षेत्र अध्यक्ष खोरबहारा राम साहू, चंद्रहास साहू, गंगूराम साहू, रतिराम साहू, परदेशी राम साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा भक्त माता कर्मा की जीवनी एवं महात्मय पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान समाज के युवकों एवं माताओ को अपने बच्चों को सदचरित एवं समाज को संगठित रहने का संदेश दिया गया। गांव के सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं वर्तमान कार्यरत कर्मचारियों को श्रीफल एवं साल भेट कर सम्मान किया गया।
गांव के निवासी छगन लाल साहू को राज्यपाल पुरस्कार से सम्मनित किये जाने पर समाज के गौरव के रूप में समस्त साहू समाज के द्वारा श्री फल, साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।
समारोह में जनपद सदस्य धनेन्द्र चन्द्राकर, उपसरपंच शोबिंद राम साहू, ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज उमेंद राम साहू, उपाध्यक्ष हिच्छा राम साहू, सचिव गैंदलाल साहू, केशव राम साहू, पूरन साहू, राधे साहू, गोपी राम साहू, दशरथ लाल साहू, छोटू राम साहू, रामेश्वर साहू, लक्ष्मण साहू, भोज राम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।