रायगढ़

पिता से विवाद, बेटे ने लकड़ी से पीटा, मौत
21-Mar-2023 10:00 PM
पिता से विवाद, बेटे ने लकड़ी से पीटा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 21 मार्च। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम घियारमुडा में 18 मार्च की सुबह पिता का घर का चावल बेचना बेटा का इतना नागवार गुजरा ने हाथ-मुक्के व लकड़ी के फाडी से ताबड़तोड़ हमला कर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी के द्वारा घटना को छुपाने का भी प्रयास किया गया परंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह  ग्राम घियारमुडा लैलूंगा के खगेश्वर मांझी (62) को उसके वारिशान ईलाज के लिये सीएचसी लैलूंगा लेकर आये। डॉक्टर द्वारा चेक कर घायल खगेश्वर मांझी को मृत बताया गया। मृतक का बेटा रामलाल मांझी अस्पताल स्टाफ को उसके पिता के पेड़ से गिरने से चोट आना बताया गया। डॉक्टर ने मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर लैलूंगा पुलिस को सूचना दी। जांच में थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक रामशंकर तिवारी अपने स्टाफ के साथ सीएचसी पहुंचे। मृतक के बेटे रामलाल मांझी से पूछताछ के बाद उसे साथ उसके घर लेकर गये। घरवालों से पूछताछ पर रामलाल की लडक़ी ने बताया कि 18 मार्च की रात उसके पिता और दादा खगेश्वर के बीच झगड़ा मारपीट हुआ था जिसमें उसके पिता रामलाल ने लकड़ी के फाडी से दादा खगेश्वर को पीटना बताई। रामलाल मांझी से कड़ी पूछताछ करने पर उसने अपने पिता की हत्या करना कबूल कर घटना का वृतांत बताया।

आरोपी ने बताया कि उसके पिता खगेश्वर मांझी घर के सामनों को बेच देता था। 18 मार्च की सुबह पिता घर के चावल को बेच रहा था, जिसे मना किया तो झगड़ा विवाद करने लगा जिसे हाथ मुक्का से मारपीट कर लकड़ी के फाडी से सिर, हाथ, पैर में मारा जिससे वह बेहोश हो गया था। घर परिवार के लोगों को मारपीट, झगड़ा किसी को बताने से मना किया था। घटना के संबंध में गांव के जागेश्वर मांझी के रिपोर्ट पर आरोपी रामलाल मांझी के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त लकड़ी का फाड़ी जब्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news