दुर्ग

रानी अवंती बाई लोधी का जीवन शौर्य, वीरता और बलिदान का प्रेरक उदाहरण- जितेन्द्र वर्मा
22-Mar-2023 2:43 PM
रानी अवंती बाई लोधी का जीवन शौर्य, वीरता और बलिदान का प्रेरक उदाहरण- जितेन्द्र वर्मा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 22 मार्च। प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस पर दुर्ग-भिलाई जिला लोधी समाज द्वारा आयोजित शोभायात्रा का स्वागत दुर्ग जिला भाजपा द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में रानी अवंती बाई लोधी चौक पदमनाभपुर में किया गया।

 अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि देश की स्वाधीनता के मार्ग को कई वीर-वीरांगनाओं ने अपने रक्त की अंतिम बूंद तक समर्पित करते हुए सींचा हैए ऐसी ही महान वीरांगना थी।   प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में जमकर मुकाबला करते हुए शौर्य, वीरता और बलिदान की एक नई गाथा लिखी। रानी अवंती बाई लोधी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व वतर्मान समाज के लिए प्रेरक पाथेय है। शोभा यात्रा के स्वागत के दौरान लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री रमेश पटेल, उत्तम चंदेल, पार्षद महेश वर्मा, लोधी समाज दुर्ग इकाई के अध्यक्ष मलखान सिंह, सचिव शेखर वर्मा, उपाध्यक्ष मेहतरू राम वर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार वर्मा, दुर्गेश वर्मा, रोहित चंदेल, सीके चंदेल, अजय गारुड़ीक, देवेंद्र कौशिक, संजय गारुड़ीक, जोगेन्द्र जंघेल, सुरेन्द्र कौशिक, डीडी वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

शोभायात्रा का स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं में जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के साथ ललित चंद्राकर, दिलीप साहू, नरेश शर्मा, अजय तिवारी, केवल देवांगन, नवीन पवार सहित बोरसी कसारीडीह मंडल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news