महासमुन्द

जिला मिशन समन्वयकों ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन
22-Mar-2023 2:45 PM
जिला मिशन समन्वयकों ने स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 22मार्च। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयकों ने प्रांत अध्यक्ष पूर्णानंद मित्रा, नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अनिल ढीढी, प्रांतीय उपाध्यक्ष आशीष कुमार साहू, जिला सचिव नीरज साहू व ब्लॉक अध्यक्षों के नेतृत्व में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग एवं प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा को ज्ञापन सौंपा है। संकुल समन्वयकों की मांगों में मुख्य रूप से राज्य के सभी जिलों में सहायक शिक्षा अधिकारी के पद रिक्त हैं। जिनमें विखं के वरिष्ठ संकुल समन्वयक की नियुक्ति, वरिष्ठता एवं अनुभव के आधार पर बीआरसीसी के पदों पर प्रतिनियुक्ति की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि संकुल समन्वयक अपने संकुल में जिस विद्यालय में अवलोकन में जाएंगे उस विद्यालय में दिनभर रहकर अकादमिक सहयोग करेंगे। इसका स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव के पत्र का उल्लेखित भी है। अत: अपनी शाला में अनिवार्य रूप से तीन कालखंड पढ़ाने के आदेश को शिथिल किया जाए, जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले समन्वयक को भी राज्यपाल पुरस्कार एवं शासन के अन्य आयोजित पुरस्कार के लिए पात्र माना जाए

अथवा अलग से पुरस्कार के लिए व्यवस्था दी जाए, वर्ष 1999 में समन्वयक पद सृजित कर समन्वयक भर्ती की तरह ही नवगठित संकुल में समन्वयक पद विरुद्ध शिक्षक पद की स्वीकृति दी जाए, स्थापित नवीन संकुल हेतु संकुल का भवन निर्माण हो, पुराने संकुल व्यवस्था के तहत निर्मित संकुल भवनों की मरम्मत हो, संकुल समन्वयक ग्रीष्म काल में भी प्रशासनिक कार्य करने बाध्य न हों, नियम अनुसार छुट्टियां इंद्राज हो आदि मांगेंं शामिल हैं।   इस अवरस पर श्रीकांत बाघ, रूपधर निषाद, पुरंदर कुमार बंछोर,

भूपेश कुमार पाढ़ी, नीरज साहू, जोगिंदर कुमार गिलहरे, विद्या प्रसाद चंद्राकर, हरेंद्र कुमार बंजारे, घनश्याम सिंह दीवान, कौशल किशोर सिन्हा, सालिक राम साहू, देवलाल सिन्हा, बेदराम गिलहरे, निर्वाण दास मानिकपुरी, सुरेश कुमार पटेल, महेंद्र कुमार, अमृतलाल चौहान, लक्ष्मण पटेल, डोजेंद्र कुर्रे, गेंद लाल यादव, परमानंद निर्मलकर, देव आनंद पटेल, शेख रशीद कुरैशी, डोंगर सिंह टंडन, शाहिद कुरैशी कार्यकारिणी के पांचों ब्लॉक के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news