राजनांदगांव

लोगों की दिशा बदलने का काम कर रही भूपेश सरकार-मुदलियार
22-Mar-2023 2:58 PM
लोगों की दिशा बदलने का काम कर रही भूपेश सरकार-मुदलियार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा सोमवार को गौरीनगर के भवन में अल्पसंख्यकों की शैक्षणिक, आर्थिक योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की।

कार्यक्रम में युवा आयोग अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोगों की दिशा बदलने का काम भूपेश सरकार कर रही है। इस तरह का सेमीनार करा रहे हैं, ताकि सेमीनार के माध्यम से अल्पसंख्यकों के लिए बनाए गए हर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।

छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष हफीज खान ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ कर प्रदेश के गरीब से गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा अध्ययन करने का अधिकार दिया। मुख्यमंत्री ने घर बैठे आपको जन्म से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र, बिजली पानी की समस्या को लेकर दफ्तरों का चक्कर काटने से मुक्ति दिलाया है।

हज कमेटी की सदस्य रुबीना अंजुम अल्वी ने कहा कि सेमीनार के माध्यम से समाज के हर वर्ग के लोग योजनाओं की जानकारी लेकर लाभ उठा सकते हैं।

कार्यक्रम में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा नैनिहाल छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित नागरिकों को अल्पसंख्यक आयोग का संपूर्ण जानकारी वाली पुस्तक भी वितरित किया गया।

अंत में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता हलीम वक्त गाजी ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में धनेश पटिला, शाहिद भाई, थानेश्वर पटिला, कुतबुद्दीन सोलंकी, रमेश डाकलिया, सूर्यकांत जैन, आसिफ  अली, मधुकर बंजारी, समद खान,  एजाजुर रहमान, नारायण यादव, अभिमन्यु मिश्रा, अरशद खान, जाकिर खान, अतिक अहमद, कादिर अंसारी, अंसार खान, सैयद भाई, मन्नान खान रिजवी, बाबा खान, रहमान भाई, कलाम भाई, कादिर खान, रुखसार बानो, असगरी बेगम, लिहंता गजभिये, लता, ईशाक खान, शेख यासीन, नागेश्वर बंजारे, मन्नू पंचतिलक शफिल खान सहित अन्य लोग शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news