गरियाबंद

नवापारा-रायपुर रेलवे लाईन होगी शुरू
22-Mar-2023 3:00 PM
नवापारा-रायपुर रेलवे लाईन होगी शुरू

रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण तेजी से चालू, अवैध कब्जे जल्द हटाए जाएंगे

अधिकारियों ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 22 मार्च।
काफी लंबे अरसे के बाद नवापारा की तस्वीर बदलने जा रही है अब यहां आगामी दिनों में बड़ी रेल-लाइन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए विभाग के अधिकारियों द्वारा नवापारा-राजिम पहुंचकर रूट एवं संबंधित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।

रायपुर -राजिम रेलवे ब्रॉड गेज विस्तार का काम तेज गति से जारी है। रायपुर से लेकर बड़ी रेल लाईन बिछाने के लिए समतलीकरण किया जा रहा है। ट्रेन के बीच खेतों और गांव के जाने के लिए जगह जगह अंडर ब्रिज का काम तेजी से जारी है। अभनपुर से राजिम के बीच मानिकचौरी स्टेशन होगा। राजिम से यात्री सीधे रायपुर, भाटापारा, दुर्ग, बिलासपुर जा सकेंगे।

राजिम में ब्रॉड गेज सेवा के विस्तार से राजिम पर्यटन को नया आयाम मिलेगा। राजिम सडक़ के अलावा रेल लाईन से सीधे अन्य राज्यों से जुड़ जाएगा। राजिम स्टेशन में सेवा विस्तार के लिए रेलवे की टीम ने जमीन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में आए अधिकारियों ने बताया कि नवापारा बस स्टैंड के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। रेलवे की जगह पर अवैध कब्जा को जल्द हटाया जाएगा। इसके लिए जल्द नोटिस अवैध कब्जा धारियों को दिया जाएगा।

1888 में शुरू हुई थी राजिम में रेल लाईन सेवा
राजिम में आजादी से पहले सन 1888 को रेल लाईन की सेवा शुरू की गई थी। लगभग 134 साल बाद नेरो गेज को ब्रॉड गेज में बदला जा रहा है। पुराने समय में राजिम से मालगाड़ी के अलावा पैसेंजर सेवा भी चालू थी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news