राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 मार्च। वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर नगर निगम द्वारा राजस्व वसूली में कड़ाई बरतते प्रतिदिन दुकानें सील करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही सम्पत्तिकर, जलकर, समेकितकर के बड़े बकायेदारों का नल विच्छेदनकर कुर्की हेतु अंतिम नोटिस जारी किया गया है। दुकानें सील करने की कड़ी में टांकाघर व्यवसायिक परिसर की 2 दुकानों का प्रीमियम जमा नहीं करने पर ताला जडऩे की कार्रवाई की गई।
वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम माह में लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली के लिए नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, राजस्व विभाग की प्रतिदिन मानिटरिंग कर रहे हंै और कार्रवाई के निर्देश दे रहे हैं। निर्देश पर उपायुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम का अमला दुकानें सील करने एवं नल विच्छेदन की कार्रवाई कर रही है। दुकानें सील करने की कड़ी में मंगलवार को टांकाघर व्यवसायिक परिसर के दुकानदारों द्वारा प्रीमियम राशि जमा नहीं करने पर दुकान क्र. 3 आबंटित अरूण कुमार एवं दुकान क्र. 4 आबंटित कन्हैया तलरेजा मेें ताला जडक़र सील करने की कार्रवाई की गयी। साथ ही पूर्व में तालाबंदी की गई दुकानों की आबंटन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि शासन लक्ष्य के विरूद्ध शत-प्रतिशत राजस्व वसूली किया जाना है। वसूली के लिए करदाताओं को करों का भुगतान करने अपील की जा रही है। बडे बकायेदारों को नोटिस दिया गया है। साथ ही नल विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा कुर्की की भी तैयारी की जा रही है। उन्होंने करदाताओं से कहा कि अपने बकाया कर एवं किराये की राशि का भुगतान समय पर कर अधिभार एवं निगम की कार्रवाई से बचे।