धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च। जिले में एक नाबालिग लडक़े का ब्याह होने से रोका गया। ऐन बारात निकलने से पहले महिला एवं बाल विकास विभाग की टीम गांव पहुंच गई। परिजनों को समझाईश दी, जिसके बाद उन्होंने यह ब्याह अभी रोक दिया।
जिले के गांव में एक नाबालिग का ब्याह होने वाला था। बारात जाने वाली थी। इस बीच एक दिन पहले महिला एवं बाल विकास विभाग के अफसरों को इसकी सूचना मिल गई। उन्होंने तत्काल अपनी सद्मिछ्वयता दिखाते हुए दूल्हे के घर पहुंचकर बाल विवाह रूकवाया। अधिकारियों ने परिजनों को समझाइश देकर उनसे शपथ पत्र भरवाया। बताया गया है कि जिस नाबालिग की शादी होने वाली थी, उसकी उम्र 19 साल 9 महीना है। परिजनों ने शपथ पत्र भरकर 21 साल होने के बाद ही विवाह कराने पर सहमति दी है।
बाल संरक्षण अधिकारी यशवंत बैस ने बताया कि लडक़े का उम्र 21 साल पूरा नहीं हुआ है। लडक़ा नाबालिग है, जबकि लडक़ी बालिग है। लडक़े के परिजनों को समझाइश दिया, तो वे बाल विवाह को टाल दिया। इस मौके पर टीम के सदस्य मौजूद रहे।