धमतरी
यात्री बस पलटने से 8 घायल
22-Mar-2023 3:22 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 22 मार्च। भखारा से सवारी लेकर धमतरी आ रही रितुराज ट्रेवल्स की बस पलटने से 8 लोगों को चोटें आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को नगर पंचायत भखारा से 12 सवारियों को लेकर रितुराज ट्रेवल्स धमतरी आने के लिए निकली थी। शहर के निकट ग्राम अर्जुनी मोड़ के पास पहुंचने पर बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस दुर्घटना में 8 यात्रियों को चोटें आई है। बस में फंसे यात्रियों को लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। दुर्घटना में हर्ष सोरी, सुमन, दिनेश्वरी, अश्वनी, संतोष, मेनका, ओजस्वी, ज्ञानेश्वर, भूमि बंजारे आदि को चोटें आई है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।