दुर्ग

अधिवेशन में संगठनात्मक विस्तार के लिए कई निर्णय
22-Mar-2023 3:51 PM
अधिवेशन में संगठनात्मक विस्तार के लिए कई निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 22 मार्च।
सनातन धर्म रक्षावाहिनी, भारत का राष्ट्रीय कार्यकारिणी अधिवेशन से वापस लौटे राष्ट्रीय महासचिव देवेश मिश्रा ने बताया कि अधिवेशन में संगठनात्मक विस्तार हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसके तहत हर प्रांत शहर वार्ड, मोहल्ले में सनातनियों का संगठन तैयार किया जाएगा।

एक विस्तृत कार्य योजना संगठनात्मक दृष्टिकोण से तैयार की गई है, जिसे पूरे देश भर में प्रत्येक प्रांत में लागू किया गया है। संगठन के द्वारा सनातन संस्कृति एवं परंपरा को बनाए रखने सर्वजन सुखाय सर्वजन हिताय की भावना रखकर विभिन्न धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम रचनात्मक कार्य जागरूकता शिविर स्वास्थ्य शिविर गुरुकुल की स्थापना सहित अनेकों जनकल्याणकारी कार्यक्रमों को गांव व शहर स्तर पर करने विस्तृत कार्ययोजना को मूर्त रूप देने का संकल्प लिया गया।

सनातन धर्म आधारित वेद स मत  राजनीति देश में स्थापित करने विस्तृत विचार विमर्श किया गया। प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को सायं 7 बजे हनुमान चालीसा पाठ एवं सत्संग आयोजन करने संकल्प पारित किया गया।  बच्चों   में संस्कार शिक्षा वेद शास्त्र स मत शिक्षा प्रदान करने संस्कृत ज्ञान हेतु बैठक से कार्यशाला आयोजित करने कार्यक्रम बनाने  की रूपरेखा को स्वीकृति प्रदान की गई।

प्रत्येक वार्ड में कम से कम 25 सदस्य सक्रिय रूप से तैयार करने का संकल्प, 2 महीने के अंदर पूर्ण करने संकल्प पारित किया गया। सदस्यता अभियान एवं धर्म के प्रति जागरूकता अभियान जारी रखने प्रत्येक सदस्य ने संकल्प लिया। सदस्यता पश्चात शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था जागृत करने शंकर पारित हुआ।

राष्ट्रीय अधिवेशन में पहुंचे सनातन धर्म परिषद न्यास के प्रमुख महंत अवध बिहारी दास  ने सनातन धर्म रक्षा

वाहिनी के मु य  कत्र्तव्यों की ओर सबका ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म रक्षावाहिनी के सदस्य इस प्रकार से तैयार हो कि वह बिना कुछ परवाह किए धर्म के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए अपना सर भी कटाने के लिए तैयार हो।
उन्होंने कहा कि लव जिहाद, धर्मांतरण जैसे घृणित सनातन धर्म विरोधी लोगों को करारा जवाब देने के लिए वक्त आने पर हमें किसी भी प्रकार से प्रतिक्रिया करने के लिएए उन्हें दंडित करने के लिए तैयार रहना है। परिणाम चाहे जो हो हमें अपने सनातन धर्म के प्रति हमेशा सतर्क और तैयार रहना है।

इस बैठक में  राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीताराम ठाकुर, राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्ञानेश्वर ताम्रकार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला सनातन धर्म परिषद अनीता तिवारी, राष्ट्रीय सचिव अनिल जायसवाल, राष्ट्रीय विधिक सलाहकार विवेक गर्ग, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय, काशीराम साहू, प्रकाश चंद्र, रामविलास कुशवाहा, राष्ट्रीय प्रतिनिधि राजेंद्र गुड्डू,  राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अनुराग शुक्ला, क्रांति पाठक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवराज सिंह गुर्जर, बृजेंद्र कुमार चौबे, साध्वी सिद्धि त्रिपाठी सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news